इजरायल के टॉप सैन्य अधिकारी ने अपने बंदी नागरिकों की रिहाई के लिए गाजा को चेतावनी दी है. इजरायली सेना के अधिकारी ने गाजा को धमकी देते हुए कहा है कि अगर बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही बातचीत जल्द ही सफल नहीं होती है, तो गाजा में बिना रूके और बिना किसी विरामम के लड़ाई जारी रहेगी.

इजरायली सेना (IDF) के एक बयान के मुताबिक, इजरायली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को गाजा में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि क्या हम अपने बंधकों की रिहाई के लिए किसी समझौते तक पहुंच सकते हैं. अगर नहीं हुआ, तो युद्ध बिना रुके जारी रहेगा.”

वहीं, इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें सैन्य प्रमुख जमीर को एक कमांड सेंटर में तैनात अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है.

गाजा में अभी भी फंसे हैं 49 नागरिक

इजरायली सेना के मुताबिक, अक्टूबर, 2023 में हमास की ओर से किए गए हमले के दौरान इजरायल के 251 नागरिकों को अगवा कर लिया गया था. जिसमें से 49 लोग अभी भी गाजा में फंसे हुए हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस हफ्ते फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों ने दो बंधकों का वीडियो जारी किया, जिनमें वे बेहद कमजोर दिखाई दे रहे हैं.

इजरायल-गाजा के बीच युद्धविराम की बातचीत पिछले महीने हुई फेल

दूसरी तरफ, अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में इजरायल और गाजा के बीच चल रही युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की बातचीत पिछले महीने फेल हो गई थी और इसके बाद से इजरायल में कई लोग और कड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह सारा घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है जब इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ घरेलू स्तर पर तनाव बढ़ रहा है. इजरायल-गाजा के 22 महीने से जारी संघर्ष के बीच बंधकों के परिवारों की ओर से लगातार युद्धविराम की दिशा में फिर से कोशिश शुरू करने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘अगर राहुल गांधी के पास एटम बम है तो फोड़ें’, चुनाव आयोग पर आरोपों के खिलाफ राजनाथ सिंह का तंज