Terrorsit Attack on Hotel in Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक होटल पर हुए हमले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि उसने यह हमला चीनी व्यापारियों को टारगेट करने के लिए किया. इस कबूलनामे ने चीन सरकार की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी. पाकिस्तान के बाद अब अफगानिस्तान में भी उसके नागरिक निशाने पर हैं. 


दो बैग में रखे थे विस्फोटक


आईएसआईएस ने कहा कि उसके दो सदस्यों ने काबुल में उस बड़े होटल पर हमला किया, जहां चीनी राजनयिकों और व्यापारियों की अक्सर आवाजाही होती थी. उन्होंने दो बैग में छिपे विस्फोटक उपकरणों से यह धमाका किया. एक बैग से चीनी मेहमानों को निशाना बनाने की प्लानिंग थी, जबकि दूसरे बैग से होटल के रिसेप्शन हॉल को निशाना बनाया गया था. 


तालिबान अधिकारियों पर भी की फायरिंग


आईएसआईएस ने एक बयान में कहा कि ‘दो लड़ाकों में से एक ने उन तालिबान अधिकारियों पर हथगोले फेंके जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, जबकि दूसरे ने विस्फोटक उपकरण से विस्फोट करना शुरू कर दिया, जिसे उसने होटल के कमरे के दरवाजे पर चिपका दिया था और होटल के मेहमानों पर गोलीबारी की थी.






तीनों हमलावर मारे गए थे


तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह ने इस हमले को लेकर ट्वीट किया था कि  ‘काबुल के एक होटल में हमला हुआ था. तीनों हमलावर मारे गए हैं. होटल में मौजूद सभी गेस्ट सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. सिर्फ़ दो विदेशी मेहमानों को चोट आई है क्योंकि वे नीचे कूद गए थे.’


चीन रख रहा पैनी नजर


इस हमले को लेकर चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चश्मदीदों का हवाला देते हुए बताया कि ये घटना एक गेस्ट हाउस के पास हुई और इस गेस्ट हाउस में चीनी नागरिक रहते हैं. शिन्हुआ ने काबुल स्थित चीनी दूतावास के हवाले से कहा है कि चीन सारी घटना पर काफी करीब से नज़र रख रहा है और साथ ही मदद के लिए ज़रूरी क़दम उठा रहा है.


ये भी पढ़ें


Rohini Acharya Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आईं रोहिणी, कहा- पापा की तबीयत नासाज, दुआ करें