JDU का असली बिग बॉस कौन है? बिहार में नीतीश कुमार के पोस्टर्स ने ये साफ कर दिया है. पोस्टर में पार्टी के सारे दिग्गज नेताओं को दरकिनार कर यह जाहिर कर दिया गया है कि नीतीश कुमार की पकड़ अब भी सबसे मजबूत है. इसमें न तो ललन सिंह, न आरसीपी सिंह और न ही उपेंद्र कुशवाहा हैं. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयानों से हर बार नया तीर छोड़ते रहते हैं. इसका मतलब केवल यही होता है कि नीतीश कुमार ही जेडीयू के सर्वेसर्वा हैं. अब उन्होंने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्हें बिग बॉस बताया गया है. पोस्टर के आखिरी में लिख दिया- 'बिना नीतीश के JDU संभव नहीं है'.
Irfan ka Cartoon: JDU का असली बॉस कौन? पार्टी को पोस्टर लगाकर बताना पड़ा, देखिए इरफान का कार्टून
एबीपी न्यूज | 29 Aug 2021 12:03 PM (IST)
जनता दल यूनाइटेड (JDU) में राष्ट्रीय परिषद की बैठक 29 अगस्त को होनी है. 28 अगस्त को पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. इसको लेकर पार्टी मुख्यालय में यह पोस्टर लगाए गए हैं.
इरफान का कार्टून