Iraqi YouTuber Murder: इराक में एक 22 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत ने देश में "ऑनर किलिंग" के बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताई है. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने शुक्रवार (3 फरवरी) को ट्विटर पर कहा कि तिबा अल-अली (Tiba al-Ali) को उसके पिता ने 31 जनवरी को दक्षिणी प्रांत दिवानिया में मार डाला था. द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, तिबा अल-अली के तुर्की (Turkey) में अकेले रहने के फैसले से उनके पिता नाखुश थे.


तिबा अल-अली एक YouTuber थी जो अक्सर तुर्की में अपने जीवन से जुड़ी वीडियो पोस्ट करती थी. उनके वीडियो में नियमित रूप से उनके मंगेतर भी दिखाई देते हैं. साद मान ने कहा कि पुलिस ने 22 वर्षीय लड़की और उसके रिश्तेदारों के बीच पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि परिवार के साथ पुलिस की बातचीत के अगले दिन लड़की की हत्या की खबर से हम हैरान थे. 


बगदाद में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया


पुलिस ने पुष्टि की है कि ये विवाद कई साल पुराना है. अली ने 2017 में अपने परिवार के साथ तुर्की की यात्रा की, लेकिन उन्होंने उनके साथ वापस लौटने से इनकार कर दिया. वह तुर्की में रही और तब से वहीं रहती थी. उसकी मौत ने अब सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है, जहां लोगों ने लड़की को न्याय देने की मांग के लिए बगदाद में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. 






लोगों में खासी नाराजगी


एक्टिविस्ट अला तालाबानी ने ट्वीट किया कि हमारे समाज में महिलाएं कानूनी निवारक और सरकारी उपायों की कमी के कारण पिछड़े रीति-रिवाजों की बंधक हैं. जब तक इराकी अधिकारी महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून नहीं अपनाते हैं. हम लगातार ऐसी भयावह हत्याओं को देखते रहेंगे. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी इस भयानक हत्या (Murder) की निंदा की है. 


ये भी पढ़ें- 


'हमने रात 2 बजे दरवाजा खोला, बाहर पुलिस वाले थे', असम की बाल वधू ने पति की गिरफ्तारी को ऐसे किया याद