Iran Drone: ईरान ने अपने सबसे एडवांस मानव रहित युद्धक विमान (UCAV) शहीद-149 'गाजा' को ऑपरेशनल कर दिया है. यह ड्रोन 4,000 किलोमीटर तक के टारगेट पर हमला करने की काबिलीयत रखता है और इसे इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) एयरोस्पेस फोर्स को सौंपा गया है. डिफेंस मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस हाई-ऑल्टिट्यूड, लॉन्ग-एंड्यूरेंस ड्रोन ने ‘ग्रेट प्रॉफेट’ सैन्य अभ्यास के दौरान अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था, जिसमें उसने कई लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधा.

शहीद-149 में अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम हैं, जिसमें इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इंफ्रारेड सेंसर, लेजर रेंजफाइंडर और सैटेलाइट कम्युनिकेशन एंटीना शामिल हैं. यह 500 किलोमीटर के दायरे में सर्विलांस कर सकता है और स्टील्थ विमानों का पता लगाने में भी सक्षम है.

शहीद-149 ड्रोन की विशेषताएंविंगस्पैन (डैनों की लंबाई): 21 मीटरहथियार क्षमता: 500 किलोग्राम तकउड़ान समय: 25 घंटे तकक्रूज़िंग स्पीड: 215 किमी/घंटाअधिकतम ऊंचाई: 35,000 फीट

अमेरिका के MQ-9 रीपर ड्रोन का जवाबशहीद-149 को ईरान ने अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन के जवाब के रूप में तैयार किया है. इसकी डिजाइन और पावर को ध्यान में रखते हुए, यह अमेरिका के हाईटेक रीपर ड्रोन की बराबरी करता है. शहीद-149, पुराने शहीद-129 मॉडल का उन्नत वर्जन है, जिसमें पेलोड और रेंज को बढ़ाया गया है. यह ड्रोन 750 हॉर्सपावर के टर्बोप्रॉप इंजन से ऑपरेट होता है और 350 किमी/घंटा की हाई स्पीड तक पहुंच सकता है.

शहीद-149 का  महत्वशहीद-149 की ताकत और उसकी 4,000 किलोमीटर तक की पहुंच, इसे ईरान के सैन्य अभियानों के लिए बेहद उपयोगी बनाती है. यह ड्रोन IRGC के लिए एक जरूरी प्रॉपर्टी  है, जो इसे लंबी दूरी के अभियानों में इस्तेमाल कर सकता है.

रूस के लिए खतरनाक ड्रोन किए तैयारखाड़ी देश ईरान अपने बेहतरीन ड्रोन के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि उसने भारत के सबसे अच्छे दोस्त रूस के लिए काफी ड्रोन बनाए हैं. हाल ही में उन्होंने रूस के लिए एक नया हमलावर ड्रोन 'शहीद-107' तैयार किया है, जो रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की सैन्य क्षमता को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने रूस को इस ड्रोन की कुछ यूनिट्स पहले ही बेच दी हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2 मिलियन डॉलर से अधिक है.

ये भी पढ़ें: हमास की लिस्ट में रिहा होने वाले 33 इजरायलियों में से 8 की हो चुकी है मौत! नेतन्याहू सरकार ने किया खुलासा