Iran News: ईरान (Iran) में शनिवार को एक शख्स को सार्वजनिक रूप (Public Execution) से फांसी दी गई. देश में सार्वजनिक रूप से मौत की सजा दिए जाने का दो साल में यह पहला मामला है. नॉर्वे स्थित एनजीओ (NGO) ईरान ह्यूमन राइट्स (Iran Human Rights-IHR) ने कहा कि दक्षिणी शहर शिराज (Shiraz) में फरवरी 2022 में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए इमान सब्ज़ीकर को अपराध स्थल पर सुबह-सुबह फांसी पर लटका दिया गया.


न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, एनजीओ ने कहा कि ईरानी राज्य मीडिया ने सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की सूचना दी है और दोषी की पहचान सब्ज़ीकर के रूप में की है. सब्जीकर को सार्वजनिक रूप से फांसी की सजा की पुष्टि इस महीने की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)ने की थी. आईएचआर के निदेशक महमूद अमीरी-मोघद्दाम ने कहा, "सार्वजनिक रूप से इस क्रूर सजा को फिर से शुरू करने का उद्देश्य लोगों को विरोध करने से डराना है."


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में ईरान के मानक हल्के नीले और काले रंग की धारीदार जेल के कपड़े पहने एक व्यक्ति को ट्रक पर क्रेन से जुड़ी रस्सी पर जमीन से कई मीटर ऊपर लटका हुआ दिखाया गया है.


ईरान में मौत की सजा आमतौर पर जेल की दीवारों के भीतर दी जाती है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सार्वजनिक फांसी को एक निवारक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, खासकर जब अपराध सुरक्षा बलों के एक सदस्य की हत्या से संबंधित होता है.


2020 में दी गई थी अंतिम बार सार्वजनिक फांसी
IHR ने कहा कि अंतिम बार 11 जून, 2020 को सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई थी. एनजीओ ने का कहना है कि चार अन्य लोगों पर भी खतरा मंडरा रह है जिन्हें पुलिस अधिकारियों की हत्या के अलग-अलग मामलों में मौत की सजा हुई है.


हाल के सप्ताहों में, कार्यकर्ताओं ने ईरान में बढ़ती कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है क्योंकि देश में आर्थिक संकट (Economic Crisis) के कारण असामान्य विरोध देखा जा रहा है. प्रमुख फिल्म निर्देशकों (Film Directors) और अन्य बुद्धिजीवियों (Intellectuals) को गिरफ्तार किया गया है. IHR ने कहा है कि 2022 में फांसी की संख्या 2021 की तुलना में साल की पहली छमाही में दोगुनी हो गई है.


यह भी पढ़ें: 


Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट, स्थिरता, विदेशी मदद! किस तरफ आगे बढ़ रहा है श्रीलंका


Pakistan Politics: पाक पीएम शहबाज शरीफ और इमरान खान के बीच ट्विटर पर तीखी बहस, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप