Iran-US Nuclear Talk: मिडिल ईस्ट में इरान और इजरायल के बीच सीजफायर के बाद भी तनाव बढ़ा हुआ है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अमेरिका के साथ फिर से कोई परमाणु वार्ता नहीं होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अगले हफ्ते ईरान और अमेरिका फिर से वार्ता करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ईरान के साथ कूटनीतिक बातचीत के रास्ते पर है.
परमाणु वार्ता पर कोई बातचीत नहीं हुई- ईरान
ईरान की सरकारी टीवी से बात करते हुए अब्बास अराघची ने कहा, "अमेरिका के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिए कोई समझौता या व्यवस्था नहीं की गई है. न तो कोई वादा किया गया और न ही इस मामले पर कोई चर्चा हुई है." ईरान पर बम बरसाने के बाद अमेरिका ने अब नई डील की योजना बना रहा है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका ने ईरान को करीब 30 अरब डॉलर (करीब 2.27 लाख करोड़) की डील की पेशकश की है.
ईरान में निवेश करना चाह रहा अमेरिका
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम में निवेश करने पर विचार कर रहा है, लेकिन यह केवल सिविल न्यूक्लियर के इस्तेमाल के लिए होगा. अमेरिका ये पैसा खुद न देकर अरब देशों के जरिए पहुंचा सकता है. अब्बास अराघची ने इससे पहले कहा, "हमारा फैसला पूरी तरह से ईरान के हितों पर आधारित होंगा. अगर हमारे हितों के लिए वार्ता की जरूरत पड़ती है तो हम इस पर विचार करेंगे."
ईरान का परमाणु कार्यक्रम लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय विवाद का केंद्र रहा है. अमेरिका, इजरायल और दूसरे पश्चिमी देशों को लगता है कि ईरान गप्त तरीके से परमाणु हथियार बना रहा है. वहीं ईरान दावा कर रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से जैसे बिजली उत्पादन और मेडिकल रिसर्च के लिए कर रहा है.
ये भी पढ़ें : 2 महीने में बेरहमी से की 9 लोगों की हत्या, शव काटकर अपार्टमेंट में छुपाए, ‘ट्विटर किलर’ को मिली फांसी