Nancy Pelosi Husband Attacked: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक घुसपैठिए (California) ने अमेरिकी हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की पति पॉल पेलोसी (Paul Pelosi) पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (28 अक्टूबर) को हमलावर नैंसी पेलोसी की तलाश करता हुआ उनके घर में घुस गया और उनके पति से हाथापाई की. इस बीच हमलावर ने पॉल पेलोसी के सिर पर हथौड़ा (Hammer) दे मारा.


इस हमले से पॉल पेलोसी के सिर में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रियू हैमिल ने बताया, ''एक हमलावर ने घर में पॉल पेलोसी पर हमला किया और स्पीकर के बारे में पूछते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी.''


सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने दी यह जानकारी


82 वर्षीय पॉल पेलोसी पर जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय नैंसी वाशिंगटन में थीं. सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने हमलावर को दंपति के घर पर ढाई बजे से पहले पाया, जहां वह पॉल पेलोसी के साथ एक हथौड़े को लेकर हाथापाई कर रहा था. सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख बिल स्कॉट ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध ने पेलोसी के पास से हथौड़ा खींच लिया और उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर की पहचान 42 वर्षीय डेविड डीपेप के तौर पर की है लेकिन उसके बारे में और जानकारी देने से इनकार किया है.


अमेरिकी मीडिया ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया, हमलावर ने पॉल पेलोसी से कहा कि जब तक स्पीकर नहीं आ जातीं, वह उन्हें बांधकर रखेगा. इस बीच हमलावर का ध्यान भटकने पर पॉल 911 डायल करने में सफल रहे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमलावर चिल्ला रहा था, ''नैंसी कहां है?'' हालांकि, पुलिस ने कहा कि हमलावर का मकसद क्या था, यह अभी साफ नहीं है. पुलिस अधिकारी बिल स्कॉट ने बताया कि डीपेप पर हत्या, घातक हथियार से हमला, घर में घुसपैठ और गुंडागर्दी के आरोप तय किए जाएंगे. 


पॉल पेलोसी की अब कैसी हालत?


नैंसी के प्रवक्ता ने कहा, ''पॉल पेलोसी को जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर के फ्रैक्चर की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई और उनकी दाहिनी भुजा और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.'' उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि पॉल पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. 


राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा?


राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस भयानक हमले के वक्त वह पेलोसी दंपति के साथ खड़े हैं. उन्होंने पेलोसी के पति के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. बाइडेन की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा, ''राष्ट्रपति को यह जानकर संतोष है कि पॉल पेलोसी के पूरी तरह से स्वस्थ होने की उम्मीद है. राष्ट्रपति हर तरह की हिंसा की निंदा करते हैं और उन्होंने परिवार की निजता की इच्छा का सम्मान करने के लिए कहा है. 


वॉल स्ट्रीट जरनल ने अज्ञात कानून प्रवर्तन अधिकारियों का हवाला देते हुए लिखा है कि घुसपैठिया घर में स्लाइडिंग डोर के जरिये घुसा था, इससे उसके सिर और बदन पर चोट आई. एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी के सोशल मीडिया से लगता है कि वह अति दक्षिणपंथी है और उसने कोविड 19 की साजिश के आरोप लगाए थे.


यह भी पढ़ें- ब्रिटेन को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे ऋषि सुनक, विदेशी सहायता को दो साल तक फ्रीज करने की तैयारी