ISS Escapes From Satellite Collision: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन एक उपग्रह से टकराते-टकराते बच गया. हालांकि उपग्रह से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को जोर लगाने के लिए' मजबूर होना पड़ा . इस बात की जानकारी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दी. उपग्रह में टक्कर न हो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के इंजनों को 6 मिनट से अधिक समय तक चालू रखा गया.


इसके साथ ही टक्कर से बचने के लिए  स्टेशन को अपनी कक्षा को थोड़ा ऊपर उठाना पड़ा. हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलशास्त्री डॉ. जोनाथन मैकडोवेल ने एक ट्वीट में विचाराधीन उपग्रह शायद अर्जेंटीना का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह NuSat-17 था. वहीं, नासा ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि सोमवार को ऑर्बिटल स्टेशन पृथ्वी का चक्कर लगाने वाले उपग्रह के रास्ते में आ गया. हालांकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. समय रहते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और उपग्रह के बीच होने वाली टक्कर को रोक लिया गया. 


दिसंबर 2022 में नासा द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को 1999 के बाद से 32 बार ऐसी टक्करों से बचने के लिए अपने थ्रस्टरों को फायर करना पड़ा.  रिपोर्ट की माने तो हाल के वर्षों में, लो-अर्थ ऑर्बिट या LEO में स्पेसएक्स और वनवेब जैसी कंपनियों के उपग्रहों से भीड़ बढ़ गई है. गौरतलब है कि 27 जनवरी को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया था जब एक रॉकेट बॉडी और मृत उपग्रह टकराने से बाल बाल बच गए. हालांकि ये घटनाएं दर्शाती हैं कि हम अंतरिक्ष आपदा के मुहाने पर खड़े हैं. 






जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस तरह का एक्सीडेंट होता है तो इसके परिणाम बेहद भयावह होंगे.  शुक्रवार (27 जनवरी) को एक SL-8 रॉकेट बॉडी और एक Cosmos 2361 उपग्रह 984 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक-दूसरे के बेहद करीब से गुजरे थे. 


टक्कर से होता भारी नुकसान


अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी लियोलैब्स के अनुसार, यदि उस दिन टक्कर हुई होती तो अनियंत्रित टक्कर के कारण अंतरिक्ष में कई हादसे होते. अंतरिक्ष में मलबों का अंबार लग जाता. जिससे दशकों की मेहनत बर्बाद हो जाती.


ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान को झटका, अब क्वेटा की कोर्ट ने जारी कर दिया गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट