Fire In Evin prison: ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान में कुख्यात एविन जेल (Evin Prison) में आगजनी की घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज में जेल से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ दिख रहा है. हालांकि, ईरानी मीडिया की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह नहीं पता लग सका है कि आग लगने के बाद जेल में क्या कुछ हुआ. इस जेल में राजनीतिक कैदियों और सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं को रखा जाता है. 


दरअसल, यह जेल राजनीतिक कैदियों को रखने वाली तेहरान की सबसे प्रमुख जगह मानी जाती है. वीडियो में दिखाया गया है कि अलार्म की आवाज के बीच तेहरान जेल से फायरिंग और सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं. सबसे पहले जेल के वार्ड 7 में गोलियों की आवाज सुनी गई. आग लगने की घटना तब सामने आई जब प्रदर्शनकारियों ने शनिवार (15 अक्टूबर) को ईरान के कुछ शहरों में मुख्य सड़कों और विश्वविद्यालयों में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज कर दिए थे. 


महसा अमीनी की मौत के बाद सड़कों पर प्रदर्शन 


ईरान में देशव्यापी विरोध पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गया है. आंदोलन का चौथा सप्ताह समाप्त होने पर मानवाधिकार मॉनिटरों ने बच्चों सहित सैकड़ों लोगों की मौत की सूचना दी. वहीं, अब एविन जेल में आग की घटना सामने आने के बाद चिंता और बढ़ गई है. तेहरान में मॉरलिटी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के तीन दिन बाद 16 सितंबर को 22 वर्षीय कुर्दिश महिला महसा अमीनी की मौत के बाद सड़कों पर प्रदर्शन होना शुरू हुआ था. 


जेल के सामने जमा हुआ कैदियों का परिवार


आगजनी की घटना के बाद कैदियों के परिवार वाले विन जेल के मेन गेट के सामने जमा हो गए. यूके, यूएस, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम और अन्य देशों के नागरिकों को एविन जेल में रखा गया है. इस आगजनी के लिए आपराधिक तत्वों को दोषी ठहराया गया है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों को लेकर किसी तरह का आधिकारीक बयान सामने नहीं आया है. 


ये भी पढ़ें: 


रूस के मिलिट्री इलाके में घुसे दो हमलावर, ताबड़तोड़ गोलीबारी में 13 लोगों की मौत, कई घायल


चीन में तीसरी बार होगी शी जिनपिंग की ताजपोशी! आज से CPC का 20वां अधिवेशन, जानें क्या होगा खास