Indonesian Woman Flogged 100 Times: इंडोनेशिया में एक महिला को व्यभिचार करने के लिए 100 बार कोड़े मारे गए हैं. जबकि उसके पुरुष साथी को सिर्फ 15 कोड़े मारे जाने की ही सजा दी गई है. यह घटना गुरुवार को इंडोनेशिया के आचे प्रांत में हुई. गौरतलब है कि महिला को यह सजा इस्लामिक शरिया कानून व्यवस्था के अनुसार दी गई थी जिसके तहत सार्वजनिक दंड जैसे कि कोड़े मारना एक आम बात है.


महिला को सार्वजनिक रूप से मारे गये कोड़े


इस सजा को दिए जाने के दौरान वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और इस घटना का वीडियो बना रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार कोड़े मारे जाने की यह प्रक्रिया कुछ देर के लिए महज इसलिए रोकी गई क्योंकि सजा पाने वाली महिला कोड़े मारे जाने का दर्द नहीं सह पा रही थी.


शादी से बाहर यौन संबंध स्थापित करने पर मिली सजा


समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, ईस्ट एसेह अभियोजक कार्यालय में जांच प्रभाग के प्रमुख इवान नज्जर अलावी ने बताया कि अदालत ने विवाहित महिला को तब इतनी कठोर सजा सुनाई जब उसके जांचकर्ता ने कबूल किया कि उसने अपनी शादी के बाहर भी एक व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित किये थे. 


सबूतों के अभाव में व्यक्ति को नहीं दी गई कोई सजा


वहीं महिला ने तथाकथित रूप से जिस व्यक्ति के साथ इस संबध को बनाने की बात कबूली थी उस व्यक्ति ने अदालत में ऐसे किसी भी संबंध को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. इसलिए जज उसे दोषी नहीं ठहरा सके. रिपोर्ट्स के अनुसार वह व्यक्ति भी शादीशुदा था. उस व्यक्ति के बारे में टिप्पणी करते हुए अलावी ने समाचार एजेंसी को बताया कि मुकदमे के दौरान उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करते हुए कुछ भी स्वीकार नहीं किया, इसलिये न्यायाधीश यह साबित करने में सक्षम नहीं हो सके कि वह दोषी है या नहीं. 


फिर भी न्यायाधीशों ने विवाहित व्यक्ति को 2018 में एक ताड़ के तेल के बागान में स्थानीय लोगों द्वारा एक साथ देखे जाने के बाद "एक महिला जो कि उसकी पत्नी नहीं है के प्रति आकर्षण प्रदर्शित करने के आरोप में दोषी पाते हुए उसे 15 कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई है. 


पाकिस्तान में हिंदू लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को मिली जमानत, पेशावर में हुई थी दिल दहला देने वाली वारदात


पाकिस्तानी पीएम Imran Khan ने बनाई नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी, भारत के साथ व्यापार करने का इच्छुक है पड़ोसी मुल्क!