Indonesia Plant Explosion: पूर्वी इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में स्थित मोरोवली औद्योगिक पार्क में शनिवार (23 दिसंबर) को एक चीनी फंडेड निकल प्लांट में धमाका हो गया है. इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए हैं. मोरोवली IT पार्क के  एक अधिकारी ने कहा कि ये दुर्घटना इंडोनेशिया त्सिंगशान स्टेनलेस स्टील के स्वामित्व वाले प्लांट में 23 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे हुआ.


मोरोवली IT पार्क के प्रवक्ता डेडी कुर्नियावान ने कहा, ''पीड़ितों की वर्तमान संख्या 51 हैं. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 39 लोग घायल हो चुके हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है''. बयान में आगे कहा गया कि इस धमाके में सात इंडोनेशियाई समेत 5 विदेशी कर्मचारियों की मौत हो गई है. हालांकि, प्लांट के अधिकारियों ने विदेशी मूल के पीड़ितों की पहचान गुप्त रखी है.






प्लांट के अधिकारी ने बताई विस्फोट की वजह
AP की रिपोर्ट के मुताबिक प्लांट के अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट एक भट्टी पर मरम्मत कार्य के दौरान हुआ जब एक ज्वलनशील तरल पदार्थ में आग लग गई और उसके बाद हुए विस्फोट के कारण पास के ऑक्सीजन टैंक भी फट गए. हालांकि, शनिवार को आग लगने के बाद अगले दिन यानी आज रविवार को आग पर काबू पा लिया गया है. IT पार्क चलाने वाली कंपनी ने कहा कि वह इस आपदा से काफी नुकसान हुआ है. इसमें पहचाने गए पीड़ितों के अवशेषों को उनके संबंधित परिवार वालों को भेज दिए गए हैं.


चीन की प्लांट में बढ़ती दखलअंदाजी
इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में स्थित द्वीप खनिज उत्पादन का केंद्र है. इस द्वीप में निकल की माइनिंग की जाती है, जिसके बाद उसे प्रोसेस किया जाता है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी और स्टेनलेस स्टील के लिए उपयोग की जाने वाली धातु की रूप में की जाती है. वहीं चीन की बढ़ती दखलअंदाजी ने इस प्लांट में काम करने वालों के बीच अशांति का माहौल पैदा हो गया है. इस प्लांट में जनवरी में सुरक्षा स्थितियों और वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगा भड़क उठा था, जिसके बाद दो चीनी कर्मचारियों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें:Pakistan Mother Meet Son: पाकिस्तान में 7 सालों के बाद बिछड़े पुलिसकर्मी बेटे से मिली मां! भीख मांगते हुए चौराहे पर दिखा, जानें पूरी कहानी