Earthquake In Indonesia: इंडोनेशिया के तनिंबर क्षेत्र में मंगलवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है. यह जानकारी यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में दी है. अभी तक जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है. 


यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, भूकंप इंडोनेशिया में तुआल क्षेत्र से 342 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 02:47:35 (स्थानीय समय) पर आया है. ईएमएससी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, तिमोर लेस्ते और इंडोनेशिया में लगभग 14 मिलियन लोगों ने 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर झटके महसूस किए गए. 


सरकार ने जारी की सुनामी की चेतावनी


सरकार ने इतने तेज भूकंप के झटके आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है. लोगों से कहा गया है कि आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं और लोगों को क्षतिग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह भी दी है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि अपने घर में सावधान रहे और राष्ट्रीय अधिकारियों की सूचनाओं का पालन करने को कहा है. 


जावा प्रांत में भी आया था भूकंप


इससे पहले नवंबर में, इंडोनेशिया के जावा प्रांत में 5.6 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 318 लोग मारे गए थे, सीजीटीएन ने देश के स्थानीय बचाव अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया था. सीजीटीएन ने सिन्हुआ के हवाले से बताया कि भूकंप से सियानजुर में 62,545 लोग विस्थापित हुए हैं. 


इसे पहले भी हिल चुका है इंडोनेशिया


इंडोनेशिया "रिंग ऑफ फायर" पर अपनी स्थिति के कारण लगातार भूकंपीय गतिविधि का अनुभव करता है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं. 26 दिसंबर, 2004 को सुमात्रा में आए एक बड़े भूकंप के कारण हिंद महासागर में सुनामी आई, जिसमें श्रीलंका, भारत और थाईलैंड तक 230,000 से अधिक लोग मारे गए थे. उस शक्तिशाली 9.1-तीव्रता के भूकंप ने सुमात्रा पर बांदा आचे के तट पर 100 फुट की लहरें पैदा कीं थी. 


ये भी पढ़ें:


world angriest countries: दुनिया के सबसे ज्यादा गुस्से वाले देशों की लिस्ट देख लीजिए