लंदन: भारतीय मूल के एक सीनियर ब्रिटिश सांसद ने देश की पीएम टेरीजा मे को पत्र लिखकर उनसे सात मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बैन लगाने की निंदा करने को कहा. लंदन में ईलिंग साउथॉल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने इस कदम को ‘नस्ली’ बताया और टेरीजा मे से इस मुद्दे पर अपनी गहरी चुप्पी को तोड़ने का अनुरोध किया.


लेबर पार्टी के सांसद ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘मैं आपके सामने राष्ट्रपति ट्रंप के अनैतिक, नस्ली और विशुद्ध रूप से गैर अमेरिकी आव्रजन (immigration) नीति पर प्रधानमंत्री के रूप में और महारानी के संपूर्ण सरकार की गहरी चुप्पी का मुद्दा उठा रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंध रहने की आवश्यकता को समझता हूं, वहीं मैं नहीं मानता कि ऐसी चुप्पी, साथी अपराधी के रूप में यह पूरी दुनिया में हमारी प्रतिष्ठा के लिए कुछ अच्छा नहीं करने वाली है. मैं जानता हूं कि अमेरिका की यात्रा कर रहे ब्रिटिश नागरिकों पर सरकार की तरफ से कुछ सफाई है, लेकिन कोई भी यात्रा बैन शर्मनाक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप दुनिया के मंच पर अपनी हैसियत का इस्तेमाल राष्ट्रपति ट्रंप के इस नये दौर के बर्ताव की जोरदार शब्दों में निंदा करने के लिए करेंगी.’’