Advisory for Indians in Afghanistan: अफगानिस्तान में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. वहां के कई प्रांतों की राजधानी पर अब तालिबान की फौज का कब्जा हो चुका है. इस बीच वहां पर रह रहे भारतीयों के लिए तीसरी बार सिक्योरिटी एडवाइजरी मंगलवार को जारी की गई है. काबुल स्थित भारतीय दूतावास के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि यह एडवाइजरी हाल में 29 जून और 24 जुलाई को जारी की गई दो सिक्योरिटी एडवाइजरी से संबंधित है.


इसमें कहा गया है कि पिछली जिन दो एडवाइजरी में दो सलाह दी गई वह अभी भी वैध है और सभी भारतीयों को यह सलाह दी जाती है कि वे उन सभी आवश्यक कदमों को उठाएं जो उन दो सिक्योरिटी एडवाइजरी में कहा गया है.


इसमें आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भारी हिंसा को देखते हुए कई प्रांतों और शहरों में कॉमर्शियल फ्लाइट्स बंद हो चुकी हैं. अफगानिस्तान आने वाले, काम करने वाले और यहां पर रह रहे सभी भारतीयों को यह सलाह दी जाती है कि वे जहां से कॉमर्शियल फ्लाइट्स जा रही हैं, उसके बारे में खुद को अपडेट रखें और इससे पहले कि जहां पर वो हैं, वहां से कॉमर्शियल फ्लाइट्स बंद हो जाए, वो फौरन वापसी की तैयारी करें.






एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान में ऑपरेट कर रही कंपनियों को यह आवश्यक सलाह दी जाती है कि वे हवाई सेवा बंद होने से पहले अफगानिस्तान में प्रोजेक्ट साइट्स से अपने भारतीय कर्मचारियों को निकाल लें. इसके साथ ही, अफगानिस्तान के लिए या फिर विदेश कंपनियों के लिए काम कर रहे भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने नियोक्ताओं से अनुरोध करें कि वे भारत जाने के लिए व्यवस्था कराएं.


दूतावास ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा बढ़ी है, कई प्रांतों और शहरों में वाणिज्यिक हवाई यात्रा सेवाएं बंद हो रही हैं.’’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल करीब 1500 भारतीय अफगानिस्तान में रह रहे हैं. दूतावास ने कहा कि यह सलाह उन भारतीय पत्रकारों के लिए भी लागू है, जो अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम को कवर करने के लिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: 


बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से राजनयिकों को वापस बुलाने का किया फैसला, कल लौटेंगे


तालिबान का समर्थन करनेवाला पाक अब करेगा अफगानिस्तान के बिगड़े हालात पर सम्मेलन, इन देशों को दिया जा सकता है निमंत्रण