US: भारतीय मूल की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ क्रिस्टल कौल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने खुद इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि वह सार्वजनिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसे मुख्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वर्जीनिया के कांग्रेस जिले से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव लड़ेंगी.


मूल रूप से भारत के कश्मीर से ताल्लुकात रखने वाली कौल अगर 2024 में चुनी गईं, तो कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल के बाद वह प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी. गौरतलब है कि प्रमिला जयपाल की बहन सुशीला जयपाल ने भी ओरेगॉन के तीसरे कांग्रेसनल जिले से कांग्रेस की दौड़ में अपनी किस्मत आजमाई है. 


इस वजह से कौल ने लिया फैसला 


डेमोक्रेटिक पार्टी से कौल और सुशीला जयपाल दोनों को नवंबर 2024 के आम चुनावों के लिए पार्टी का नामांकन हासिल करने के लिए अगले साल पार्टी की प्राथमिक जीत हासिल करनी होगी. हिंदी, पंजाबी, दारी, उर्दू और अरबी समेत आठ भाषाओं को जानने वाली कौल, कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली कश्मीरी मूल की महिला हैं. उन्होंने कहा कि वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए चुनाव लड़ने का उनका फैसला डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य जेनिफर वेक्सटन के बाद आया है. बता दें कि 2019 से निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जेनिफर ने दोबारा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की है. 


इन मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव लड़ेगी कौल 


उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे बुनियादी मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि वर्जीनिया का 10वां कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट उस हिस्सों में आता है, जहां राज्य में भारतीय अमेरिकियों और दक्षिण एशियाई लोगों की संख्या सबसे अधिक है. 70 से अधिक देशों की यात्रा कर चुकी कौल का जन्म और पालन-पोषण लॉन्ग आइलैंड, न्यूयॉर्क में हुआ था. उनके पिता कश्मीर के सफापोरा से 26 साल की उम्र में अमेरिका आए थे. उनकी मां, जो दिल्ली की पंजाबी थीं,जो अपने पति के साथ अमेरिका आ गई थी. कौल ने बताया कि मेरे पिता ने बीमा व्यवसाय में काम किया है और मेरी मां ने रियल एस्टेट में काम किया है. 


 न्यू जर्सी में कौल ने प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बी ए की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी  से  एमए की पढ़ाई की. साथ ही उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान में पीएचडी की है.


ये भी पढ़ें: Pakistan Crime: पाकिस्तान में मस्जिदों से जूते चुरा कर ऑनलाइन बेचता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार