नयी दिल्ली: एक बलूच कार्यकर्ता ने भारत से अपील की कि वह बलूचिस्तान को आजादी दिलाने में ठीक उसी तरह से मदद करे, जैसा कि उसने बांग्लादेश को आजाद कराने में की थी.


‘इंटरनेशनल वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स’ के उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर बलूच ने कहा कि पाकिस्तान के अशांत प्रांत में चीन को 'एक ईंट बिछाने' की भी इजाजत नहीं दी जाएगी. चीन इस प्रांत के तहत आने वाले ग्वादर बंदरगाह (Port) का निर्माण कर रहा है.


उन्होंने कहा, “हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह बलूचिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाए और हमारी उस तरह से मदद करे जैसे बांग्लादेश की मदद की थी.” अब्दुल ने दिल्ली स्टडी ग्रुप द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा.