तेहरानः एंबुलेंस का इस्तेमाल मरीजों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए किया जाता है लेकिन इन दिनों ईरान में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. ईरान में कुछ अमीर लोग अपनी आवारागर्दी की इंतेहा को पार कर गए हैं. ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए गैर कानूनी तरीके से वो एंबुलेंस को टैक्सी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

आपको बता दें कि तेहरान, ईरान का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. यहां की आबादी करीब एक करोड़ 40 लाख है.

हाल ही में एक फुटबॉलर ने प्राइवेट एंबुलेंस कंपनी को फोन कर उनके घर एंबुलेंस भेजने को कहा. फोन पर बातचीत के दौरान ही फुटबॉलर ने साफ कर दिया था कि उन्हें एंबुलेंस बतौर टैक्सी इस्तेमाल करने के लिए चाहिए. उनके घर में कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं है.

अमेरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्राइवेट एंबुलेंस सर्विस के अधिकारी महमूद रहिमी ने बताया कि हमें अभिनेता, खिलाड़ी और अमीर लोग इसी तरह कॉल करते हैं.

उल्टा पड़ा दांवः किराया देने से बचने के लिए किराएदार ने खुद को मारी गोली, गिरफ्तार