नई दिल्ली: यूरोप के नॉर्वे में भारतीय दंपत्ति से उसके पांच साल के बच्चे को अलग कर दिए की घटना पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कार्रवाई करते हुए नॉर्वे में भारतीय राजदूत से बात की. सुषमा स्वराजा ने ट्वीट करते हुए कहा, ''मैंने नॉर्वे में भारतीय राजदूत से बात की है और कहा है कि वो इस घटना पर रिपोर्ट दें.''
नॉर्वे: भारतीय दंपत्ति से उनके पांच साल के बच्चे को प्रशासन ने किया अलग
गौरतलब है कि अनिल कुमार नॉर्वे में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले अनिल कुमार के पांच साल के बेटे को 13 दिसंबर को नॉर्वे के चाइल्ड वेलफेयर एसोशिएसन डिपार्टमेंट ने साढ़े नौ बजे स्कूल से ही अपने कस्टडी में ले लिया. चाइल्ड डिपार्टमेंट का आरोप है कि अनिल अपने बच्चें को पीटटे थे.
इसी को लेकर अनिल ने दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मदद की गुहार लगाई थी. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हमनें नॉर्वे में बच्चे के पिता अनिल से बात कर ली है और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है. आपकों बता दें कि कुमार ओस्लो में बीजेपी ओवरसीज फ्रेंड्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं और पिछले 26 सालों ने नॉर्वे में रह रहे है.