इमरान खान पर संभावित हमले की खुफिया रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इमरान ख़ान की जान को ख़तरा हो सकता है, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को निशाना बनाने के लिए एक "हत्या की योजना" का पता लगाया है. मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.


दरअसल पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सियासी घमासान के बीच अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कल नेशनल टेलीविजन पर मुखातिब होकर ये साफ कर दिया कि वह अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद ही कुर्सी छोड़ेंगे. इस बीच खुफिया सूत्रों से पता चला है कि इमरान ख़ान पर हमला हो सकता है और उनके जान को खतरा है. 


बता दें कि पिछले एक हफ्ते से इमरान जिस चिट्ठी को लहराकर सरकार गिराने के पीछे विदेशी साजिश का आरोप लगा रहे थे, कल दिए गए भाषण में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया लेकिन इस बार सीधे अमेरिका का नाम लेकर, कहा रूस और चीन से नजदीकियां अमेरिका को चुभ रही थी. 


बहुमत के लिए 172 वोट की जरूरत


आपको बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान को कुर्सी बचाने के लिए 342 सदस्यीय पाकिस्तानी संसद के निचले सदन यानी नेशनल असेंबली में बहुमत के लिए 172 वोट की जरूरत है. मुताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के साथ छोड़ने के बाद सत्तारुढ़ गठबंधन के पास सिर्फ 164 सांसद हैं जबकि विपक्ष 177 सांसदों के समर्थन का दावा कर रहा है लेकिन इसमें से सिर्फ 172 ही संसद पहुंचे है। यानि पाकिस्तान में पिक्चर अभी बाकी है. 


ये भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की कीमत?


Rajasthan: राजस्थान के लोगों को सौगात, 1 अप्रैल से सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवाएं होंगी मुफ्त