Israel Russia Tension: इजराइल ने सोमवार को रूस के विदेश मंत्री की नाजीवाद संबंधी और यहूदी विरोधी उस टिप्पणी की निंदा की जिसमें दावा किया गया था कि एडोल्फ हिटलर यहूदी था. इजराइल ने इस टिप्पणी को लेकर रूस के राजदूत को तलब किया और कहा कि टिप्पणी में आरोप लगाया गया है कि यहूदी अपने ही नरसंहार में शामिल थे. यह घटनाक्रम ऐसे समय दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों का संकेत है जब इजराइल ने रूस-यूक्रेन युद्ध में खुद को तटस्थ रखने का प्रयास किया है.


रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक इतालवी समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा था कि यूक्रेन में अब भी कुछ नाजी हो सकते हैं, भले ही देश के राष्ट्रपति (वोलोदिमिर जेंलेंस्की) सहित कुछ लोग यहूदी हों. लावरोव ने कहा था, "जब वे कहते हैं कि अगर हम यहूदी हैं तो नाजीकरण कैसे हो सकता है? मेरी राय में, हिटलर भी यहूदी मूल का था, इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है. कई बार हमने यहूदी लोगों से सुना है कि यहूदियों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी ही थे."


इजराइल के विदेश मंत्री ने लावरोव पर साधा निशाना
इजराइल के विदेश मंत्री यायर लापिड ने लावरोव के बयान को "अक्षम्य और निंदनीय तथा भयानक ऐतिहासिक त्रुटि" करार दिया. हिटलर द्वारा किए गए नरसंहार को देखने वाले एक व्यक्ति के पुत्र लापिड ने कहा, ‘‘नरसंहार में यहूदियों ने खुद ही खुद की हत्याएं नहीं कीं. यहूदियों के प्रति भेदभाव के लिए यहूदियों को ही जिम्मेदार ठहराने की टिप्पणी नस्लवाद की निम्नतम स्तर की टिप्पणी है.’’


इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भी लावरोव की टिप्पणियों की निंदा की और कहा, ‘‘उनके (लावरोव) के शब्द असत्य हैं और इरादे गलत हैं.’’


यह भी पढ़ें:


Video: अचानक यूक्रेन के लवीव शहर पहुंची एंजेलीना जोली, हमले से बचने के लिए भागती दिखीं!


Russia Ukraine War: मारियुपोल के स्टील प्लांट से निकाले गए 100 से ज्यादा लोग, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी