पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक विधायक ने विधानसभा में कहा कि देश का अल्पसंख्यक समुदाय इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर के निर्माण का स्वागत करेगा. विधायक एमपीए रवि ने खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को समान अधिकार प्राप्त हैं और वे बहुसंख्यक समुदाय के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के साथ रह रहे हैं.


पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में पहले कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है. इस मंदिर का निर्माण एच-9 प्रशासनिक खंड में 20 हजार वर्ग फुट भूमि पर किया जाएगा. रवि ने कहा, 'हम सरकार के फैसले का स्वागत करेंगे क्योंकि यह कानून और देश के संविधान के अनुसार होगा. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को समान अधिकार प्राप्त हैं और वे बहुसंख्यकों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के साथ रहे हैं. मुसलमानों और हिंदुओं के बीच मतभेद पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.


पाकिस्तान ने पीओके की यात्रा के लिए ब्रिटिश संसदीय समूह को दिए 17,917 डॉलर
वहीं पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा के लिए ब्रिटेन के एक संसदीय समूह को 30 लाख पाकिस्तानी रुपये (17,917 डॉलर) दिए हैं. यह समूह मुख्य रूप से 'कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन' को उजागर करता है. ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप के रजिस्टर से पता चला है कि 'ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन कश्मीर (एपीपीजीके) को 18 फरवरी को पाकिस्तान सरकार से 29.7 लाख से 31.2 लाख पाकिस्तानी रुपये के बीच मिला. यह धन समूह को 18 से 22 फरवरी के बीच पीओके का दौरा करने के लिए दिया गया. इस समूह की अध्यक्ष लेबर सांसद डेबी अब्राहम हैं.


सभी संसदीय समूहों के लिए यह अनिवार्य है कि वे 1,500 पाउंड से अधिक मूल्य के लाभ या धन पाने पर इसकी घोषणा संसदीय रजिस्टर में करें. डेबी अब्राहम को 17 फरवरी को दिल्ली हवाई अड्डे पर सूचित किया गया था कि उनका ई-वीजा वैध नहीं है और उन्हें दुबई भेज दिया गया था. अगले दिन वह पाकिस्तान पहुंचीं और प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलीं. इस यात्रा का वित्त पोषण पाकिस्तान द्वारा किया गया था.


ये भी पढ़ें-