Hezbollah Attack on Israel: गाजा पट्टी में हमास से जारी युद्ध के बीच हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया. इसे 7 अक्टूबर जैसा हमला बताया जा रहा है. हिज्बुल्लाह ने इजरायल के माउंट मेरोन इलाके में रातभर बम बरसाए. हिज्बुल्लाह ने कुछ ही मिनटों में 37 मिसाइलें दागी. चौंकाने वाली बात ये रही कि इजरायल का एंटी मिसाइल सिस्टम आयरन डोम इसे रोकने में नाकाम रहा. आयरन डोम हिज्बुल्लाह की ओर से दागी गईं 37 मिसाइलों में सिर्फ 7 को ही गिरा सका. हिज्बुल्लाह ने इस हमले को गाजा पर इजरायल के हमलों का जवाब बताया.  


इजरायल पर हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को हमला किया था. इस हमले में 1400 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे. इतना ही नहीं हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था. इजरायल इसके जवाब में गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है. लेबनान का संगठन हिज्बुल्लाह भी इस युद्ध में हमास का साथ दे रहा है और इजरायल पर हमले कर रहा है. 


उधर, इजरायली सेना ने लेबनान में भी हमले जारी रखे हैं. शनिवार रात को इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के तीन सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में हिज्बुल्लाह ने रविवार को इजरायल पर रॉकेट दागे. 


हिज्बुल्लाह के हमले में इजरायल के किसी भी व्यक्ति की मौत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. इजरायल ने इन हमलों की पुष्टि की है. इजरायल के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने दो बार में ये हमले किए. पहली बार में 30 रॉकेट दागे गए, इनमें से एक को आयरन डोम ने सफलता पूर्वक मार गिराया. दूसरी बार में 7 रॉकेट दागे गए. इनमें से 6 को आयरन डोम सफलता पूर्वक गिराने में सफल रहा. 


मेरोन इजरायली एयरफोर्स का बेस है. हमास और इजरायल में जारी युद्ध के बीच हिज्बुल्लाह ने इसे कई बार निशाना बनाया है. हालांकि, हिज्बुल्लाह अभी तक इजरायल को बड़ा नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं हुआ.