Haj Yatra 2024 : सऊदी अरब प्रशासन ने हज के लिए नियमों को लागू कर दिया है. नए नियम के मुताबिक, सऊदी अरब से मक्का जाने वाले लोगों को अब संबंधित अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी. पब्लिक सिक्यॉरिटी जनरल डायरेक्टर के मुताबिक, ये नियम 4 मई से ही लागू हो गए. अब मक्का में प्रवेश के इच्छुक किसी भी निवासी को परमिट की आवश्यकता होगी. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, नए नियमों का उद्देश्य हज प्रक्रिया को आसान करना और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. मक्का में रहने वालों के पास आईडी कार्ड, जो वहां पवित्र स्थलों में काम करते हैं उनके पास वैध पास होना चाहिए. वैध परमिट नहीं होने वाले लोगों को सुरक्षाकर्मी प्रवेश नहीं करने देंगे. बिना परमिट वालों को चौकियों से लौटा दिया जाएगा.


तीर्थयात्रियों के लिए कार्ड लॉन्च
वहीं, हजयात्रियों के लिए सऊदी हज मंत्रालय ने एक कार्ड लॉन्च किया है. सऊदी हज मंत्री तौफीक अल रबिया ने इंडोनेशिया में नुसुक कार्ड लॉन्च करते हुए इंडोनेशियाई हज मिशन के लिए पहला बैच पेश किया. नुसुक कार्ड को हर हाजी को दिया जाएगा, इसका एक डिजिटल वर्जन भी होगा. कार्ड में हर तीर्थयात्री का डेटा रहेगा. इस कार्ड को यात्रियों को पवित्र स्थानों में जाते समय, मक्का शहर और उसके आसपास जाने के लिए साथ रखना होगा. इस कार्ड के जरिए अधिकारी हज यात्री की पहचान कर सकेंगे और किसी भी फर्जी यात्री की एंट्री को रोका जा सकेगा.


कैसे मिलेगा नुसुक कार्ड?
नुसुक कार्ड वीजा जारी होने के बाद संबंधित हज कार्यालयों से विदेशी तीर्थयात्रियों को मिल जाएगा. हज मंत्रालय ने नुसुक कार्ड को एक आधिकारिक मुद्रित कार्ड कहा है, जिसका उद्देश्य पवित्र स्थानों पर वैध तीर्थ यात्रियों की पहचान करना है. दरअसल, सऊदी सरकार ने हज यात्रा के लिए आने वाले मुसलमानों से फर्जी वेबसाइटों से बचने और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही आने की अपील की थी. मंत्रालय ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को नुसुक प्लैटफॉर्म से हज परमिट प्राप्त करना होगा. एक बयान में कहा गया कि आधिकारिक परमिट के बिना हज करना गुनाह है.