बर्लिन: जर्मनी के हनाऊ शहर में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है. अज्ञात हमलावरों ने बुधवार रात 10 बजे के करीब शहर के दो अलग-अलग हुक्का बार में लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों की संख्या पांच बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक उन्होंने पूरा इलाका घेर लिया है. मगर हमलावर फिलहाल उनके चंगूल में नहीं आया है.
बता दें कि जर्मनी में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी शहर रॉट एम सी में भी फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्लीः कार सवार युवक पर अंधाधुंध 40 राउंड फायरिंग, एक की मौत