Nostradamus Prophecy : दुनिया में कई लोग ऐसे है जिनकी सालों पहले कही बातें भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर संकेत करते हैं, जो वास्तिक समय आने पर कई दफा सच हो जाते हैं और लोग इसे भविष्यवाणी कहते हैं. ऐसे लोगों में बुलगारियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और फ्रांसीसी एस्ट्रोलॉजर मिशेल डे नास्त्रेदमस का नाम अक्सर चर्चाओं में रहता है. इन दोनों ही लोगों की मौत काफी सालों पहले हो चुकी है, लेकिन अब कभी उनकी की हुई भविष्यवाणी सच होती रहती है.
नास्त्रेदमस की ऐसी ही एक भविष्यवाणी इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है और ये भविष्यवाणी ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु के विषय में है. अगर नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी सच होती है तो दुनियाभर के ईसाइयों के घरों में मातम छा जाएगा.
नास्त्रेदमस की किस भविष्यवाणी की हो रही चर्चा
नास्त्रेदमस ने 16वीं सदी में लिखी अपनी किताब Les Propheties में कई बड़ी घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी की थी. इसमें लंदन की भीषण आग, हिटलर का उभार, 9/11 हमला, कोविड-19 महामारी और जापान में भूकंप जैसी कई घटनाएं शामिल हैं. लेकिन इन दिनों एक्सपर्ट्स नास्त्रेदमस की उस भविष्यवाणी की चर्चा कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक बूढ़े पोप की मौत और उनके उत्तराधिकारी का जिक्र किया था.
नास्त्रेदमस ने क्या कहा?
नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिखा, ‘एक बहुत बूढ़े पोप की मृत्यु के बाद एक कम उम्र के रोमन का चुनाव होगा. उसके बारे में कहा जाएगा कि वह चर्च को कमजोर कर रहा है, लेकिन वह लंबे समय तक अपनी सेवा देगा और सक्रिय रहेगा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पवित्र रोमन चर्च में, ‘पीटर द रोमन’ राज करेगा और सभी मुश्किलों के बीच अपने लोगों का मार्गदर्शन भी करेगा. जब ये चीजें पूरी होंगी तो सात पहाड़ियों वाला शहर नष्ट हो जाएगा और न्याय के देवता अपने लोगों का न्याय करेंगे.’
इस भविष्यवाणी में वैसे तो किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन लोग इसे पोप फ्रांसिस के साथ जोड़कर देख रहे हैं, जिनकी इन दिनों हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सांस लेने में दिक्कत के बाद पोप फ्रांसिस को 14 फरवरी से रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वेटिकन ने पुष्टि की है कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनका ब्लड प्लेटलेट काउंट काफी कम है.
वेटिकन का क्या कहा?
जहां डॉक्टरों ने पोप को सेप्सिस होने की संभावना जताई है, वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन ने कहा, ‘हमारे पवित्र पोप फ्रांसिस की हालत बेहद नाजुक है और संभवतः वह मृत्यु के करीब हैं.
वेटिकन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि पोप फ्रांसिस का इलाज जारी है. हालांकि, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नई संभावनाओं और उत्तराधिकारी की अटकलें भी तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ेंः रात से अंधेरे में इजरायल ने सीरिया की राजधानी पर किया एयर स्ट्राइक! मच गया हड़कंप, कितनों की मौत