Imran Khan Arrested: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में पीटीआई समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. बिगड़ते माहौल को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दिया गया है. मालूम हो कि पीटीआई प्रमुख को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को गिरफ़्तार किए जाने के पहले अदालत ने कई मामलों में उनकी अंतरिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी. मालूम हो कि इमरान खान अभी देश भर में 121 मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें राजद्रोह, आतंकवाद, ईशनिंदा और हिंसा भड़काने के आरोप शामिल हैं.
भारत भी नजर बनाए हुए हैं
बताते चलें कि पीटीआई प्रमुख को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है. इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. पाकिस्तान के बिगड़ते हालत पर पूरी दुनिया नजरें बनाए हुए है.
चीन, सऊदी अरब, अमेरिका के विदेश विभाग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से उनके नागरिकों की सुरक्षा पुख्ता करने को कहा है. इसके साथ ही भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान के हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
सेना मुख्यालय पर हुआ हमला
जिओ न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. इसके साथ ही खान समर्थकों ने पाकिस्तानी वायु सेना के मियांवाली एयरबेस पर भी हमला किया. इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने एयरबेस के बाहर एक विमान के ढांचे को आग भी लगा दी.
इमरान खान की गिरफ़्तारी को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई नेता को भ्रष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में हैं.