कीव: यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी खारकीव शहर में एक तेज रफ्तार कार पैदल यात्रियों की भीड़ में घुस गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी दी और इस घटना के पीछे कोई आतंकी संगठन के हाथ होने की आशंका को खारिज कर दिया.

खारकीव पुलिस विभाग ने बताया कि कल हुई इस घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए, हालांकि घायलों के बारे में जानकारी साफ नहीं की गई.

लेकिन स्थानीय पुलिस प्रवक्ता यारोस्लेव ट्राकालो ने समाचार साइट ‘यूक्रेन्सका प्रावदा’ को बताया कि दो महिलाओं की हालत ‘काफी नाजुक’ है.

पुलिस ने बताया कि एसयूवी गाड़ी की महिला चालक को हिरासत में लिया गया है.