शिकागो: अमेरिका के शिकागो में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां तीन लोगों पर एक गर्भवती किशोरी की हत्या करने और उसके गर्भ से अजन्मा बच्चा निकालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लड़की को बहलाकर एक परिचित के घर बुलाया और वहां उसकी पहले हत्या की और फिर उसके गर्भ से बच्चा निकाल लिया. शिकागो पुलिस प्रमुख एडी जॉनसन ने इस हत्याकांड को जघन्य बताया है.


कैसे दिया गया घटना को अंजाम-
पुलिस ने कहा, "19 साल की युवती को 23 अप्रैल को एक परिचित के घर इस वादे से बुलाया गया. उसे बच्चे के काम आने वाला सामान मुफ्त में दिए जाने का लोभ दिया, लेकिन युवती के वहां पहुंचने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसके बच्चे को गर्भ से निकाल लिया गया." शिकागो पुलिस प्रमुख एडी जॉनसन ने कहा, "अपराध जघन्य और बेहद व्यथित करने वाला है. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इस समय परिवार पर क्या बीत रही होगी. इस समय उनके घर में खुशियां मनायी जानी चाहिए थी लेकिन इसके बजाय वे मां और बच्चे के जाने का शोक मना रहे हैं.’’

नवजात अस्पताल में भर्ती-
हत्या का आरोप क्लारिसा फिग्युरोआ और उसकी 24 साल की बेटी डेसीरी पर लगाया गया है. फिग्युरोआ के प्रेमी पिओट्र बोबाक पर पुलिस ने हत्या की बात छिपाने का आरोप लगाया है. बता दें कि युवती को आखिरी बार जिस समय देखा गया उसके चार घंटे के भीतर फिग्युरोआ ने आपात सेवाओं को फोन करते हुए दावा किया कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है जो सांस नहीं ले रहा है. नवजात को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस ने बच्चे की चिकित्सीय स्थिति के बारे में बताने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने बताया कि लापता युवती के मामले के अहम मोड़ तब आया जब उन्हें फिग्युरोआ के साथ सात मई को फेसबुक पर उसकी बातचीत का पता चला. पुलिस ने कथित रूप से मंगलवार की रात को फिग्युरोआ के घर की तलाशी लेने के दौरान कूड़े के डिब्बे में युवती का शव पाया जिसे वहां छुपा कर रखा गया था. डीएनए जांच में यह साबित हो गया कि बच्चा युवती का है जिसके बाद पुलिस ने तलाशी वारंट निकलवाया.

यह भी पढ़ें-
सिद्धू बोले- कैप्टन राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा

BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने नहीं दिया किसी सवाल का जवाब, राहुल गांधी ने कसा तंज

बाइक से टक्कर के बाद उग्र हुई आवारा गाय, सींग से हमला कर व्यक्ति को मार डाला