वॉशिंगटन: एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे ने पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की जांच के बारे में कांग्रेस को अलर्ट करने के अपने विवादित फैसले का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि जांच से जुड़ी जानकारी को छिपाना ‘भयावह’ होता.


एफबीआई डाइरेक्टर ने न्यायिक कमिटी के सामने सीनेटरों से कहा, ‘‘यह बहुत कठिन फैसला था. मैं आज भी मानता हूं कि यह सही फैसला था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर गौर कर नहीं कर सकता कि किसका राजनीतिक भविष्य प्रभावित होगा.’’ कोमे ने कहा कि वह कांग्रेस को भेजी गई उस चिट्ठी को लेकर अपने रुख पर कायम हैं जिसने राष्ट्रपति चुनाव में सियासी पारा काफी उपर चढ़ा दिया था.

बताते चलें कि अमेरिकी चुनाव में लंबे समय तक और लगभग लगातार रिब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप से आगे बनी रहीं हिलेरी क्लिंटन के चुनाव हारने में ईमेल प्रकरण की अहम भूमिका बताई जाती है. तमाम विवादों के बावजूद, हिलेरी और ट्रंप के जीत के बीच का फासला बेहद कम रहा था. ऐसे में चुनाव के दौरान का हर एक प्रकरण दोनों के भाग्य के लिए बेहद अहम साबित हुआ है.