Dmitry Medvedev Predictions For 2023: कुछ दिन बाद भारत सहित पूरी दुनिया नये साल का जश्न मना रही होगी. इसी बीच कभी रूस के राष्ट्रपति रहे दिमित्री मेदवेदेव ने 2023 को लेकर 10 वैश्विक भविष्यवाणियां की. सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में मेदवदेव ने कहा कि नए साल में सब कोई भविष्यवाणी कर रहा है. ऐसे में मैं भी कुछ बातें कहना चाहता हूं. 


इसके बाद उन्होंने दुनिया को लेकर दस भविष्यवाणियां की...


2023 में क्या हो सकता है?




    1. तेल की कीमत बढ़कर 150 डॉलर प्रति बैरल हो जाएगी और गैस की कीमत 5.000 डॉलर प्रति 1.000 क्यूबिक मीटर हो जाएगी

    2. ब्रिटेन (यूके) फिर से ईयू में शामिल होगा.

    3. ब्रिटेन (यूके) की वापसी के बाद EU टूट जाएगा और यूरो इस्तेमाल से बाहर हो जाएगी.

    4.  पोलैंड और हंगरी पूर्व में मौजूद यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों पर कब्जा कर लेंगे.

    5.  जर्मनी और उसके उपग्रहों, यानी पोलैंड, बाल्टिक राज्यों, चेकिया, स्लोवाकिया, कीव समेत बचे हुए इलाकों को मिलाकर चौथे राइक (जर्मन सत्ता) का गठन होगा.

    6.  फ्रांस और चौथे राइक के बीच युद्ध छिड़ जाएगा. यूरोप विभाजित हो जाएगा, इस प्रक्रिया में पोलैंड का पुनर्विभाजन होगा.

    7.  उत्तरी आयरलैंड यूके से अलग होकर आयरलैंड गणराज्य में शामिल हो जाएगा.

    8. अमेरिका, कैलिफोर्निया में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा और जिसके परिणाम स्वरूप टेक्सास स्वतंत्र राज्य बन जाएगा. टेक्सास और मेक्सिको एक संयुक्त राज्य बनाएंगे. एलोन मस्क कई राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे, जो नए गृह युद्ध की समाप्ति के बाद GOP को दे दिए गए होंगे.

    9. सभी बड़े शेयर बाजार और वित्तीय गतिविधियां अमेरिका और यूरोप को छोड़कर एशिया में चली जाएंगी

    10. मौद्रिक प्रबंधन की ब्रेटन वुड्स प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी. इससे IMF और विश्व बैंक ध्वस्त हो जाएंगे. यूरो और डॉलर दुनिया की रिज़र्व करेंसी के तौर पर काम करना बंद कर देंगे. इसके बजाय डिजिटल फिएट मुद्राओं का उपयोग तेज़ी से बढ़ जाएगा.







हालांकि उनके इस पोस्ट के बाद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दिमित्री मेदवेदेव की भविष्यवाणी को लेकर कहा कि उनकी कही बातें पूरी तरह से बेतुकी हैं. दिमित्री मेदवेदेव 2008 से लेकर 2012 तक रूस के राष्ट्रपति थे और वह इस समय रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष हैं.


Pakistan: अमेरिका में पाकिस्तान बेच रहा अपना दूतावास, खरीददारों में शामिल है एक भारतीय