Eid 2025: सऊदी अरब में ईद का चांद शनिवार (29 मार्च 2025) को दिख गया है. ऐसे में सऊदी में ये त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. चांद दिखने के बाद सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ईद-उल-फितर रविवार को मनाई जाएगी.
सऊदी अरब में पहले शुरू हुआ था रमजान
सऊदी अरब में रमजान भारत से एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुआ था. यही वजह है कि भारत में ईद का त्योहार सऊदी अरब से एक दिन बाद 31 मार्च को मनाया जाएगा. हर बार सऊदी अरब में ईद का चांद भारत से एक दिन पहले दिख जाता है. हालांकि, ईद कब मनाई जाएगी, ये पूरी तरह चांद के दीदार पर निर्भर करता है.
देशभर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ी
रमजान महीने की समाप्ति के बाद दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस दिन लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं, ईदगाह में नमाज अदा की जाती है और मीठी सेवाईंयों के साथ ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. ईद-उल-फितर देशभर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. बेकरी, कन्फेक्शनरी, रेडीमेड गारमेंट और क्रॉकरी की दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि बेकरी की दुकानों पर खरीददारों की लंबी लाइनें लग रही हैं.
ईद के दिन लोग महीने भर रोजे रखने के बाद पूरे दिन खाने-पीने की शुरुआत करते हैं, मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है, बड़े छोटे बच्चों को ईदी देते हैं और लोग एक दूसरे घर मिलने के लिए जाते हैं. दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई राज्यों में ईद-उल-फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें : जान बचाने वाली मशीनें भर नहीं, पूरा अस्पताल एयरलिफ्ट होकर पहुंचेगा म्यांमार, जानें क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा