Earthquake Today In Turkiye: पश्चिमी एशियाई देश तुर्किए में एक बार फिर से तेज भूकंप आया है. सोमवार की शाम (27 फरवरी) को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 रिक्टर स्केल पर मापी गई. इस भूकंप से कई इमारतें ढह गई हैं.


तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में था. यह इलाका मध्य तुर्किए में आता है. येसिलर्ट के महापौर मेहमत सिनार के हवाले से एक विदेशी न्यूज चैनल ने बताया कि शहर में भूकंप आने से हलचल मच गई. लोग मकानों से बाहर भागने लगे. हालांकि, अभी जनहानि की सूचना नहीं मिली है.


15 दिन में आए 7 हजार से ज्यादा आफ्टर शॉक्स
बता दें कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी. भूकंप से इन दोनों देशों में 47 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई. भूकंपीय गतिविधियों को मापने वाली एजेंसियों के मुताबिक, इलाके में अब तक 7 हजार से भी ज्यादा आफ्टर शॉक्स महसूस किए गए हैं. सोमवार तड़के भी यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई और 300 लोग घायल हुए. वहीं, 6 फरवरी को आए भूकंप से कमजोर हुई दर्जनों इमारतें हालिया झटकों में धराशायी हो गईं. 


तुर्किए में भूकंप से इतनी तबाही मची थी कि यहां हताय प्रांत के अंताक्या शहर में कब्रिस्तानों में जगह की कमी पड़ गई. भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों के शवों को दफनाने के लिए तुर्किए की सरकार ने दूर-दराज के इलाके में सामूहिक कब्र बनाई थीं. अभी काफी शवों की पहचान नहीं हो पा रही है, उनके डीएनए सेंपल रखे जा रहे हैं. उसके बाद अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएंगी.


इंडोनेशिया में भी आया भयंकर भूकंप
सोमवार को इंडोनेशिया में भी भयंकर भूकंप आया. यहां महज 1 घंटे के भीतर 5 भूंकप आए. हालांकि, इनकी तीव्रता 3.1 से 4.5 तक रही. बताया जा रहा है कि इनमें से प्रमुख भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर थी, जिसका केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर अंदर था. 


ये भी पढ़ें: तुर्किए, सीरिया के बाद ओमान में भूकंप, नागरिकों ने महसूस किए झटके, जानिए ताजा अपडेट