Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा इलाके में शुक्रवार ( 23 मई, 2025) को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है. भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. फिलहाल किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
इसी महीने सुलावेसी क्षेत्र में भी एक और भूकंप आया था. उसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी, जबकि यूरोपीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने इसे 5.9 बताया था. यह भूकंप 10 किलोमीटर गहराई में आया था और इसका केंद्र भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में था. दोनों भूकंपों में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इन क्षेत्रों में भूकंप का खतरा बना रहता है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. भूकंपों के लिए इंडोनेशिया बहुत संवेदनशील देश है. यह प्रशांत रिंग ऑफ फायर नाम की जगह पर स्थित है, जहां कई जमीन की प्लेटें आपस में टकराती हैं. इसी वजह से वहां अक्सर भूकंप आते हैं. समुद्र में आने वाले बड़े भूकंप से सुनामी भी आ सकती है, जो इलाके के लोगों के लिए बड़ा खतरा होती है.
ग्रीस में भी आया जोरदार भूकंप
बीते दिन (गुरुवार, 22 मई) ग्रीस में भी जोरदार भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई.र्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि ग्रीस के क्रेते के तट के पास गुरुवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया.
जर्मन रिसर्च सेंटर ने बताया कि भूकंप सुबह 6:19 बजे आया, जो क्रेते के उत्तर-पूर्व में एलौंडा से 58 किमी दूर और 60 किमी गहराई में था. भूकंप के कारण यूरोपीय अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की. हालांकि, इस भूकंप के कारण कोई क्षति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-
शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़भभकी, बोले- खतरनाक मोड़ ले सकते थे भारत-PAK के बीच जंग के हालात