Continues below advertisement

भूकंप की वजह से एक बार फिर लोग खौफ में आ गए. दरअसल अलास्का और ताजिकिस्तान में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ताजिकिस्तान आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई. वहीं अलास्का में आए भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. अलास्का में एक ही हफ्ते में दो बार भयानक भूकंप आया है.

Continues below advertisement

अलास्का भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां अभी तक कई बार भयानक भूकंप आ चुके हैं. अलास्का में सोमवार सुबह करीब 3.58 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई. अलास्का में इससे पहले 17 जुलाई को भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.3 मापी गई. इसकी वजह से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए. हालांकि सोमवार को आए भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

अलास्का में आए भूकंप के बाद सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अलास्का में भूकंप के बाद तट से जुड़े कुछ इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई. लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.

भारत में भी कई जगहों पर आ चुका है भूकंप

बता दें कि भारत में बीते एक महीने में कई जगहों पर भूकंप आ चुका है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली जिले में 19 जुलाई को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. धरती हिलते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, रात 12:02 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इससे पहले हरियाणा के रोहतक और दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे.