Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में भीषण आंधी और बारिश का कहर जारी है. वहां आए तूफ़ान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इस क्षेत्र में आठ बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, 12 लोग घरों की छतें और दीवारें गिरने के कारण जिंदा दफन हो गए. 


एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता तैमूर अली खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (10 जून) की देर रात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चार जिलों में आए तूफान से बन्नू जिले में 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो से 11 साल के पांच भाई-बहन शामिल हैं. तैमूर अली के अनुसार, भारी बारिश के कारण 140 से ज्यादा लोग घायल हैं. 


प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जताया दुःख 


रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए हैं. पेड़ उखड़ चुके हैं, बिजली के पोल टूट चुके हैं. ऐसे में बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.


पिछले साल बाढ़ ने मचाया था कहर 


तैमूर अली खान के अनुसार, इस भारी बारिश ने अब तक खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में जमकर नुकसान पहुंचाया है. रिपोर्ट के अनुसार, आंधी-पानी में अब तक 200 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. पंजाब के खुसाब जिले के एक गांव में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चियों की दबकर मौत हो गई. राहत अधिकारी खतीर अहमद ने कहा कि घायलों को तात्कालिक राहत पहुंचाई जा रही है.


गौरतलब है कि पिछले साल मानसून के दौरान हुई बारिश और बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में 1,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. सिंध प्रांत में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक बयान में कहा है कि इस सप्ताह के अंत में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अत्यधिक भारी वर्षा और हवाओं की चेतावनी दी गई है. 


ये भी पढ़ें: South Africa Earthquake: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भूकंप के तेज झटके, जानें कैसे हैं हालात