Beijing Floods: चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. यहां पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिसमें अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग लापता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.


सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने मंगलवार (1 अगस्त) को बताया कि भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशनों को बंद करना पड़ा है. इसके साथ ही फंसे हुए रेल यात्रियों को फिलहाल स्कूलों में रखा गया है. वहीं, उन तक आपूर्ति पहुंचाने के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर गया है जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. 


40 घंटों हुई बारिश 


रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को बीजिंग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश शुरू हुई, जो करीब 40 घंटों तक चली. भारी बारिश से हालात बेहद बदतर हो गए हैं. राजधानी ​बीजिंग में सड़कें दरिया जैसी नजर आने लगीं. ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लोग लापता हैं. लापता लोगों को लेकर व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चल रहा है. 


सेना की मदद से किया जा रहा राहत-बचाव कार्य 


राज्य प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, 26 सैनिकों और चार हेलीकॉप्टरों की एक सैन्य टुकड़ी पश्चिमी बीजिंग के जिले मेंटौगौ में एक रेलवे स्टेशन के आसपास फंसे लोगों की मदद में लगी हुई है. सेना की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को खाद्य पैकेज और जरूरत के सामान पहुंचाए जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सेना की इस टुकड़ी ने मंगलवार तड़के एक 'एयरड्रॉप रेस्क्यू मिशन' शुरू किया है. 


रास्ते में फंसी हुई हैं ट्रेनें


रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (31 जुलाई) को बीजिंग में फैंगशान और मेंटौगौ सहित क्षेत्रों को भारी बारिश ने जमकर प्रभावित किया, जिस कारण तीन ट्रेनें अपने रास्ते में फंस गईं. साथ ही कुछ जगहों पर मुख्य सड़कें पानी में बह गईं. गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण बीजिंग और पड़ोसी हेबेई प्रांत रेड अलर्ट पर थे, मौसम विभाग ने पहले ही संभावित बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी थी.


ये भी पढ़ें: Pakistani On India Development: 'भारत हमसे आगे जा रहा है, इसलिए हमें मोहब्बत...' पाकिस्तानी शख्स ने इंडिया के लिए कही ऐसी बात, आपको भी सुननी चाहिए