दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ट्विटर पर एक इस्लाम विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने की वजह से भारतीय मूल के एक लोकप्रिय शेफ को दुबई के एक होटल ने नौकरी से निकाल दिया. 48 साल के अतुल कोचर मिशेलिन स्टार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं. मिशेलिन स्टार दुनिया भर के रेस्त्रांओं और शेफ की एक रेटिंग प्रणाली है.

वो यहां के जेडब्ल्यू मेरियट मारक्विस होटल के रंग महल रेस्त्रां में काम कर रहे थे. उन्होंने अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ के एक ऐपिसोड के लिए उसकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आलोचना की थी. एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को आतंकियों के रूप में दिखाया गया था.

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘यह देखकर दुख हो रहा है कि आपने (प्रियंका) हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो 2000 साल से ज्यादा समय से इस्लाम के आतंक का शिकार होते रहे हैं.’’ हालांकि अतुल ने ट्वीट हटा लिया और उसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि यह ‘रविवार को आवेश में आकर की गयी एक बड़ी गलती’ थी.

लेकिन इस्लाम विरोधी टिप्पणी से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया और ट्विटर इस्तेमाल करने वाले लोगों ने शेफ को हटाने की मांग की थी. गल्फ न्यूज़ की ख़बर के अनुसार होटल के महाप्रबंधक बिल केफर ने कहा, ‘‘शेफ अतुल कोचर द्वारा हाल में की गयी टिप्पणी के बाद हमने रंग महल के लिए उनके साथ किया गया अपना करार खत्म करने का फैसला किया. करार खत्म होने के साथ शेफ अतुल अब रेस्त्रां में काम नहीं करेंगे.’’

अतुल ने रेस्त्रां से निकाले जाने को लेकर कहा कि वो इस फैसले से काफी निराश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जेडब्ल्यू मेरियट मरक्विस दुबई का फैसला काफी निराशाजनक है लेकिन मैंने लोगों को जो दुख पहुंचाया है और होटल को जिस मुश्किल स्थिति में डाला है, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’’ शेफ ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दुबई में रहने वाले मेरे दोस्त और शुभचिंतक मुझे माफी कर देंगे और भविष्य में मेरा समर्थन करते रहेंगे.’’

अन्य प्रमुख ख़बरें राहुल गांधी ने दी इफ्तार पार्टी, कार्यकर्ता की पहनाई टोपी दो सेकेंड में ही उतारी अटल जी की सेहत में हो रहा है सुधार, कुछ दिनों में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी राहुल ने पहले पूछा- क्या आपने पीएम मोदी का फिटनेस वीडियो देखा? फिर ठहाका लगाकर बोले- 'विचित्र' कांग्रेस या आरजेडी, लड़ूंगा पटना साहिब से ही, तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में बोले शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धूल की चादरः अगले 2 दिन बारिश की संभावना नहीं