कुवैत: अक्सर कहानियों में जब कबूतर का जिक्र आता है तो कहा जाता है कि वह खत पहुंचाने का काम करता है. सिनेमा में भी कुछ इसी तरह का देखने को मिला. लेकिन जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, वह कबुतरों के बारे में कुछ और ही बयान कर रहा है.
दरअसल, कुवैत में एक ऐसा कबूतर पकड़ा गया है, जिसके जरिए ड्रग सप्लाई की जा रही थी. चौंकाने वाली इस घटना में कबूतर को एक छोटे से बैग के साथ पकड़ा गया. अल-अरबिया के मुताबिक कुवैत के अधिकारियों ने इस कबूतर को तब पकड़ा जब वह इराक़ से होकर कुवैत जा रहा था. जब अधिकारियों ने इसे पकड़ा तो पाया कि इसके पीठ पर एक बैग बंधा हुआ है, जिसमें 178 गोलियां पाई गईं.
आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब कबूतरों का इस्तेमाल इस तरह के काम के लिए किया गया. साल 2016 में अमेरिका के कोस्टा रिका के एक जेल में ड्रग स्पलाई के दौरान एक कबूतर पकड़ा गया था.