Girl Left Unattended In Bus: ऑस्ट्रेलिया में तीन साल की बच्ची छह घंटे तक चाइल्ड केयर सेंटर की बस में रहने के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही है. यह घटना बुधवार को क्वींसलैंड में हुई और पुलिस के अनुसार, नेवा ऑस्टिन उस सुबह वाहन पर "एकमात्र बच्ची" थी. बुधवार दोपहर रॉकहैम्पटन के पास ग्रेसमेरे में ले स्माइलीज अर्ली लर्निंग सेंटर के बाहर गर्म तापमान में उसे अकेले छोड़ दिया गया था.  क्षेत्रीय मौसम विज्ञान ब्यूरो की वेबसाइट के अनुसार, रॉकहैम्पटन में बुधवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया.

द गार्जियन ने बताया कि ऑस्टिन को पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन फिर उसे क्वींसलैंड चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है.

बच्ची को सुबह 9 बजे पिक किया गया Capricornia  पुलिस के जिला जासूस निरीक्षक डारिन शैडलो ने कहा कि बच्ची को सुबह नौ बजे पिक किया गया और छह घंटे बाद वह बस में बेहोशी की हालत में मिली. शैडलो ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि नेवा उस समय बस में अकेली थी. और जब वे सेंटर में लौटे, तो ड्राइवर और उस समय बस में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भूल गए थे कि वह वहां थी. स्टाफ ने बाद में उसे बस में पाया, उसे सेंटर ले जाया गया जहां उन्होंने सीपीआर किया."

बच्ची को ले जाया गया अस्पताल स्काई न्यूज ने क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा (क्यूएएस) से बात की, जो बच्ची को अस्पताल ले गई. वहां के कर्मचारियों ने कहा कि रॉकहैम्प्टन के स्थानीय अस्पताल ले जाने से पहले पैरामेडिक्स ने बच्ची को पुनर्जीवित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेवा ऑस्टिन को तत्काल डीप ब्रेन स्कैन और खराब किडनी के इलाज के लिए ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में ले जाया गया.

क्वींसलैंड के सहायक शिक्षा मंत्री ब्रिटनी लाउगा ने कहा कि घटना "नहीं होनी चाहिए थी".  मंत्री ने कहा, "मैं जानता हूं कि यह छोटी बच्ची हम सभी के मन में है... पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मेरी संवेदनाएं इस बच्ची के परिवार और दोस्तों के साथ हैं.

यह भी पढ़ें: 

Guinness World Records: 84 साल तक एक ही कंपनी में नौकरी, 100 साल के इस शख्स ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Viral Video: चीनी महिला को जमीन पर गिरा घुटने से दबाया, जबरन लिया गया कोविड टेस्ट