नई दिल्ली: अपने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ट्विटर हैंडल 11 मिनट तक गायब रहा. अब इसे लेकर ट्विटर की ओर से सफाई दी गई है.

ट्विटर गर्वनमेंट हैंडल से ट्वीट किया गया, ''आज एक ट्विटर कर्मचारी से अनजाने में मानवीय भूल के कारण डॉनल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया. यह करीब 11 मिनट तक रहा इसके बाद वापस आ गया. हम इस मामले में जांच कर रहे रहे हैं जिससे ये दोबारा ना हो.''

 

इसके बाद एक और ट्वीट करके बताया गया, ''जांच में पता चला कि यह ट्विटर सपोर्ट के एक कर्मचारी अपने ऑफिस के आखिरी दिन किया. हम एक इंटरनल रिव्यू कर रहे हैं."