Donald Trump Oath Ceremony Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ, जे डी वेंस बने उपराष्ट्रपति
Donald Trump Oath Ceremony Live updates: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ले ली है.
बैकग्राउंड
Donald Trump Inauguration Live: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ले ली...More
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, "बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप. मैं आपको, मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे शपथ ग्रहण पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपति के रूप में आपका पहला कार्यकाल हमारे दोनों देशों के बीच महान गठबंधन के इतिहास में अभूतपूर्व पलों से भरा था. आपने खतरनाक ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया, यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी, अमेरिकी दूतावास को यरुशलम में स्थानांतरित किया और गोलान हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दी. मुझे विश्वास है कि हम ईरान के आतंकी धुरी को पूरी तरह से हरा देंगे और हमारे क्षेत्र के लिए शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अपने पहले ही भाषण में दो टुक सुना दिया. उन्होंने कहा, "हमने गलती कर दी कि हमने पनामा नहर पनामा देश के हाथ में सौंप दी है, क्योंकि इसे चीन ने कब्जा कर रखा है. इसे हम वापस लेंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करेंगे और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी शामिल नहीं होंगे."
लॉस एंजिल्स की आग पर ट्रंप ने कहा, "हम ऐसा नहीं होने दे सकते. हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है. हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है. यह सब आज से ही बदल जाएगा."
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में ड्रग तस्करों को आतंकी घोषित कर देंगे. ट्रंप ने कहा, "अमेरिका में थर्ड जेंडर नहीं होगा. अमेरिका में सबको बोलने की आजादी होगी. दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. दूसरे देशों के जंग में अमेरिकी सेनाएं नहीं जाएंगी."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हत्या के प्रयास सहित अपने सामने आई चुनौतियों के बारे में बात की और कहा कि उन्हें 'अमेरिका को फिर से महान बनाने' के लिए ईश्वर ने बचाया है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि वह महंगाई को खत्म करने और ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन न्यू डील को समाप्त कर देंगे और राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा. हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो."
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, "अवैध घुसपैठ को लेकर तत्काल रोक लगाई जाएगी. दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगाई जाएगी. मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू की जाएगी."
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा, "अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है. हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं."
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ले ली है.
रिपब्लिन नेता जेंडी वेंस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
शपथ ग्रहण करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल रोटोंडा पहुंचे.
डोनाल्ड ट्रम्प के परिवार के सदस्य उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए कैपिटल रोटुंडा में पहुंच चुके हैं. ट्रम्प के बच्चे इवांका ट्रम्प, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, टिफ़नी ट्रम्प, एरिक ट्रम्प और बैरन ट्रम्प भी पहुंचे.
Donald Trump Oath Ceremony Live: अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने कार्यालय में अपने पहले दिन ‘करीब 100’ कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया है. इनमें से कई ऑर्डर बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेशों को पलटने या खत्म करने के लिए होंगे. इमिग्रेशन संबंधी कार्रवाई हो सकती है और राष्ट्रीय सीमाओं पर आव्रजन के कड़े कानून लागू हो सकता है. इसके साथ ही वीजा नियमों को भी कड़े बना सकते हैं.
ट्रंप ने देश में अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को निकालने के लिए अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन शुरू करने का वादा किया है. ट्रंप ड्रग कार्टेल की संस्थाओं को विदेशी आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित करने के लिए भी कदम उठा सकते हैं. प्रवासी सुरक्षा प्रोटोकॉल नीति को बहाल करने का निर्देश दे सकते हैं. इसके अलावा सबका ध्यान ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर होगा क्योंकि उन्होंने कहा है कि वे मेक्सिको और कनाडा से आयातित सभी वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाएंगे.
ट्रंप चीन से आने वाले सामानों पर पहले से लगाए गए शुल्कों में 10% टैरिफ जोड़ना चाहते हैं. जीवाश्म ईंधन परियोजनाओं के लिए नियमों को लचीला बना सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेने से पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन से मिल रहे हैं. अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बर्फीले तूफान और ठंड के प्रकोप की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण खुले आसमान में नहीं होगी.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. कहा जा रहा है कि वाशिंगटन, डी.सी. में अब तक के सबसे कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शहर में 25,000 से अधिक कानून प्रवर्तन और सैन्य कर्मी तैनात किए गए हैं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 30 मील से अधिक एंटी-स्केल बाड़ लगाई गई है. सीबीएस न्यूज़ होमलैंड सिक्योरिटी एंड जस्टिस रिपोर्टर निकोल सगांगा ने सुरक्षा उपायों के बारे में अधिक जानकारी दी है.
वाशिंगटन डीसी में लोग यू.एस. कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं, जहां आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह होना है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तीन लोगों को माफी दी है. बाइडेन ने राष्ट्रपति शक्ति के असाधारण इस्तेमाल के लिए एंथनी फौसी, मार्क मिली और 6 जनवरी समिति को माफी दे दी है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फोन कॉल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम को 20 जनवरी को अपने शपथ समारोह के बाद पहले कुछ दिनों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फोन कॉल की व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 250 मिलियन डॉलर की फंडिग मिली है. एबीसी न्यूज़ के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को मेटा, एप्पल, अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई और उबर की ओर से 1-1 मिलियन डॉलर का डोनेशन दिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पोप फ्रांसिस ने प्रार्थना की है. उन्होंने कहा, "अमेरिका एक ऐसे समाज के निर्माण करेगा जहां घृणा, भेदभाव या बहिष्कार के लिए कोई जगह नहीं होगी."
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है. सुबह 10 बजे, सेंसेक्स 133 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 76,738 और निफ्टी 10 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 23,213 पर था.लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 152 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,455 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 33 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,638 पर था.व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,268 शेयर हरे निशान में और 1,090 शेयर लाल निशान में हैं.ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर और ऑयलएंडगैस इंडेक्स लाल निशान में हैं. वहीं, बैंकिंग, मीडिया, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं.
ट्रंप ने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों बाद करीब 100 कार्यकारी आदेशों पर साइन करेंगे. इतना ही नहीं वो बाइडेन प्रशासन के समय लिए गए कई फैसलों को रद्द भी करेंगे.
टिकटॉक उपयोगकर्ता राहत की सांस ले रहे हैं और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने प्रतिबंध पर रोक लगा दिया है. एक यूजर ने X पर लिखा, “हम आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं! टिकटॉक सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि एक इमोशन है.”
आज ट्रंप जब अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति का पद संभालेंगे तो उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति को करोड़ों रुपये सैलरी भी मिलती है. राष्ट्रपति को प्रतिवर्ष 4,00,000 डॉलर करीब 3 करोड़ 46 लाख रुपये सैलरी मिलती है.
एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपतियों में बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्लू. बुश और बराक ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं पूर्व प्रथम महिला लॉरा बुश और हिलेरी क्लिंटन भी उपस्थित रहेंगी. हालांकि खबर है कि मिशेल ओबामा शामिल नहीं होंगी. इस बात की पुष्टि ओबामा के कार्यालय द्वारा किया गया है. इसके पीछे के कारण नहीं बताया गया है.
वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे. ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.’’
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने रूस नेता के साथ शपथ ग्राहण के बाद टॉक अरेंज करने का आदेश दिया है. माना जा रहा है कि ट्रंपरूसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन युद्धविराम पर बात कर सकते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने पूरे परिवार के साथ तस्वीर शेयर की है.
ट्रंप के खास मेहमानों मे नीता और मुकेश अंबानी भी हैं जो आज ट्रंप के साथ ‘कैंडललाइट डिनर’ में हिस्सा लेंगे और उपराष्ट्रपति-चुनाव जेडी और उषा वेंस के साथ से भी मुलाकात करेंगे.
पूरी दुनिया से मेहमान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए वाशिंगटन में पहुंच रहे हैं. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी भी शनिवार को निजी रिसेप्शन में शामिल हुईं. इस दौरान उनकी साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने एक पारंपरिक कांचीपुरम रेशम की साड़ी पहनी थी.
चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सोमवार को बताया कि चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने रविवार को वाशिंगटन डी.सी. में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी व्यापार समुदाय के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ट्रंप भी शपथ लेने के बाद चीन का दौरा कर सकते हैं. ऐसे में लग रहा है जैसे ट्रंप बतौर राष्ट्रपति अपने दूसरे कार्यकाल में चीन के साथ व्यापार संबंध बेहतर करने के पक्ष में हैं.
पोप फ्रांसिस डोनाल्ड ट्रंप पर भड़क गए हैं. उन्होंने ट्रंप की निर्वासन योजनाओं की निंदा की है और कहा है कि उनकी अप्रवासियों को निकालने की योजना अपमानजनक है. एक इतालवी टेलीविजन इंटरव्यू में पोप ने ट्रंप पर हमला बोला.
आपको बता दें कि अमेरिका में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और इसी कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुले मैदान नहीं बल्कि इंडोर में शपथ लेंगे.
अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप दो बाइबलों पर अपना हाथ रखकर लेंगे. इनमें से एक बाइबल वह होगी जिसका इस्तेमाल अब्राहम लिंकन ने अपने पहले शपथग्रहण में किया था. जबकि दूसरी बाइबल ट्रंप के बचपन के समय की है, यह बाइबल 12 जून 1955 को उनकी मां ने उन्हें भेंट की थी.
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. इसे देखते हुए आज भी शपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 25 हजार सिक्योरिटी पर्सनल तैनात किए गए हैं. पूरे इलाके में CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है.
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. इसे देखते हुए आज भी शपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 25 हजार सिक्योरिटी पर्सनल तैनात किए गए हैं. पूरे इलाके में CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है.
ट्रंप का शपथ ग्रहण 12.00 PM EST यानी भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे होगा. आज कई देशों के नेता पहुंचने वाले हैं, जिनमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं.
आज एक ही कार में जो बाइडेन और राष्ट्रपति ट्रंप सफर करेंगे. CNN की जानकारी के अनुसार दोनों उद्घाटन से पहले कैपिटल तक एक ही लिमो कार में जाएंगे. हालांकि चार साल पहले जब बाइडेन ने शपथ ली थी तो ट्रंप उसमें शामिल नहीं हुए थे.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- विश्व
- Donald Trump Oath Ceremony Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ, जे डी वेंस बने उपराष्ट्रपति