Donald Trump on Vladimir Putin: रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक जंग खत्म होने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (27 मई, 2025) को व्लादिमीर पुतिन की कड़ी आलोचना की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्र्थ सोशल पर पोस्ट कर कहा, "व्लादिमीर पुतिन को ये अहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता तो रूस में बहुत बुरी चीजें पहले ही हो चुकी होतीं और मेरा मतलब है कि बहुत बुरी चीजें. वो आग से खेल रहे हैं."
रूस ने यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे बड़ा हमला
डोनाल्ड ट्रंप की ये टिप्पणी हाल ही में यूक्रेन पर रूस की तरफ से किए गए सबसे बड़े मिसाइल हमलों के बाद आई है. साल 2022 में रूस यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद से रूस की तरफ से ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. रूसी पक्ष की तरफ से बीते रोज दावा किया गया था कि यूक्रेन की तरफ से किए गए हवाई हमलों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर आ गया था. पुतिन की सुरक्षा में तैनात यूनिट ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की.
'पुतिन यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं'
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पुतिन को लेकर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि वो बेवजह लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा था कि मैंने हमेशा कहा है कि वो यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं और शायद ये सही साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: