Donald Trump Decision: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले जिन एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे, उनमें ट्रांसजेंडरों को लेकर भी एक फैसला था. ट्रंप ने अमेरिका में सरकारी कागजातों से ट्रांसजेडर का ऑप्शन ही हटा दिया था. अब ट्रांसजेंडरों को लेकर ट्रंप एक और बड़ा फैसला करने वाले हैं. 

'द स्पेक्टेटर इंडेक्स' के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने फैसला किया है कि अब सेना में ट्रांसजेंडरों पर प्रतिबंध लगेगा और इसको लेकर वह एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करेंगे. उनके इस फैसले पर साइन करते ही अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडर सैनिकों को बाहर कर दिया जाएगा. 

अमेरिका में दो ही जेंडर- ट्रंप 

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा था कि अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे- मेल और फीमेल. यूएस से थर्ड जेंडर को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा था कि ऑफिशियल अब सिर्फ दो ही जेंडर होंगे.  

ट्रांसजेंडर्स को लेकर ट्रंप ने पहले ही किया था ऐलान

चुनाव जीतने के बाद भी ट्रंप ने कहा था कि राष्ट्रपति पद संभालते ही अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडरों को बाहर करेंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर हैं. ट्रंप ने कहा था कि मैं बाल यौन उत्पीड़न को खत्म करने, ट्रांसजेंडर को सेना और हमारे स्कूलों से बाहर करने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करूंगा.

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने किए 200 EO पर साइन 

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने 200 से ज्यादा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे. इनमें इमिग्रेशन, नेशनल पावर इमरजेंसी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल अनिवार्यता को खत्म करना, कोविड में नौकरी गंवाने वालों को बहाल करना, व्यापार प्रणाली में सुधार, बाहरी राजस्व सेवा की स्थापना, पनामा नहर को फिर से कब्जे में लेने की योजना और जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करना जैसे बड़े फैसले शामिल थे. हालांकि जन्मसिद्ध नागरिकता के मामले में ट्रंप शासन को कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने फिलहाल इस फैसले पर रोक लगा दी है.