Coronavirus: कोरोना वायरस दुनियाभर के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 21 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,757 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 73 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 36 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 58 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 43 लाख है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. अमेरिका में 20 लाख लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा कोरोना केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 31,197 नए केस आए और 1,185 मौतें हुईं. जबकि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 19,056 नए केस आए और 1,093 मौतें हुई. ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.




  • अमेरिका:    केस- 2,045,549, मौतें- 114,148

  • ब्राजील:       केस- 742,084, मौतें- 38,497

  • रूस:           केस- 485,253, मौतें- 6,142

  • यूके:            केस- 289,140, मौतें- 40,883

  • स्पेन:           केस- 289,046, मौतें- 27,136

  • भारत:         केस- 276,146, मौतें- 7,750

  • इटली:         केस- 235,561, मौतें- 34,043

  • पेरू:            केस- 203,736, मौतें- 5,738

  • जर्मनी:        केस- 186,516, मौतें- 8,831

  • इरान:          केस- 175,927, मौतें- 8,425


8 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. पांच देश (अमेरिका, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.14 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-17 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-6 देशों में शामिल हो गया है.


ये भी पढ़ें-
अमेरिकी स्वास्थ्य महकमे के इस बड़े अधिकारी ने कोरोना वायरस को क्यों बताया सबसे बुरा सपना?


भारतीय अमेरिकी गैर सरकारी संगठन ने कोरोना काल को देखते हुए जुटाए 10 लाख डॉलर