वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. अमेरिका में 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 57 हजार 661 मामले सामने आए और करीब 719 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 28 हजार 377 केस आए और 443 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 13 हजार 647 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 256 लोगों ने दम तोड़ा है.


अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 52 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 44 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ 53 लाख के पार पहुंच गई है और 13 लाख 31 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.


कुल संक्रमण और मृत्युदर
अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 33 हजार पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 52 हजार 631 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 88 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 30 हजार 552 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 58 लाख 76 हजार है, यहां एक लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब 42 लाख 66 हजार हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा है, यानी कि 88 लाख संक्रमितों में से 82 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में करीब 4 लाख एक्टिव केस हो गए और 53 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.


World Corona Update: दुनियाभर में 5 करोड़ से ज्यादा केस, 24 घंटे में आए 5 लाख से ज्यादा मामले, 6000 की मौत

अच्छी खबर: मॉडर्ना का दावा- कोरोना वायरस से बचाव में 94.5% प्रभावी है हमारी वैक्सीन