सैन फ्रांसिस्को: कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एचपी ने दुनियाभर में अपने 10 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी ने अपनी लागत घटाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह निर्णय किया है. कंपनी ने कहा कि आने वाले तीन साल में वह 9,000 तक छंटनी करेगी. कंपनी के दुनियाभर में करीब 55,000 कर्मचारी हैं.
नवंबर में एचपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभालने जा रहे एनरिक लोरेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''हम कड़े और निर्णायक फैसले कर रहे हैं ताकि अपनी अगली यात्रा शुरू कर सकें.''
लोरेस कंपनी के प्रिंटर कारोबार के प्रभारी हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें नयी जिम्मेदारी देने का निर्णय किया गया था. वह नवंबर में डिऑन वीजलर का स्थान लेंगे.
अब ‘इंस्टाग्राम थ्रेड्स’ से करें करीबी दोस्तों से चैट, जानें इस नए मैसेजिंग एप में क्या होगा खास
अमीषा पटेल के साथ बिग बॉस 13 के इन कंटेस्टेंट्स को पायल रोहतगी ने कहा 'जॉबलेस', लोगों ने किया ट्रोल