Classified Documents Leaked: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राष्ट्रपति बाइडेन के आवास और उनके निजी दफ्तर से कुछ और गोपनीय दस्तावेज मिलने के बाद विपक्ष उन्हें घेर रहा है. बताया जा रहा है कि बाइडेन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कई गोपनीय दस्तावेज उनके निजी ऑफिस से मिले.


दरअसल, रिपब्लिकन हाउस ओवरसाइट कमेटी के चेयरमैन ने रविवार को डेलावेयर के विलमिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर की वीजिटर लिस्ट की जींच की मांग की है. 


तो अमेरिकी लोग कभी नहीं जान पाएंगे...
रविवार को व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रॉन क्लैन को लिखे एक पत्र में रिपब्लिकन प्रतिनिधि जेम्स कॉमर ने कहा, उन लोगों की लिस्ट के बिना, जिन्होंने उनके (बाइडेन) घर का दौरा किया है, अमेरिकी लोग कभी नहीं जान पाएंगे कि इन अत्यधिक संवेदनशील दस्तावेजों तक किसकी पहुंच थी.


रिपब्लिकन ने बाइडेन के आवास से मिले दस्तावेजों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी आवास से दस्तावेजों की तुलना करने की मांग की है. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद क्लासिफाइड दस्तावेज मिलने संघीय आपराधिक जांच का सामना कर रहे हैं. लेकिन कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों मामलों में काफी अंतर है.


ट्रंप के घर की तलाशी नहीं करेंगे- कॉमर
रिपब्लिकन प्रतिनिधि जेम्स ने कहा, वह डोनाल्ड ट्रंप के 'मार-ए-लागो निवास' की वीजिटर लिस्ट की तलाशी नहीं करेंगे, जहां 100 से भी ज्यादा क्लासिफाइड दस्तावेज मिले थे. अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने जांच में पाया कि ट्रंप के घर से मिले कुछ दस्तावेज हाईली सीक्रेट लेबल वाले हैं. समाचार एजेंसी सीएनएन से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि हमें इसपर ज्यादा समय बिताने की जरूरत है क्योंकि डेमोक्रेट्स ने यह पिछले छह सालों से किया है."
 
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे. बाइडेन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के कई गोपनीय दस्तावेज सामने आए थे, जो उनके प्राइवेट ऑफिस पेन बिडेन सेंटर थिंक टैंक से मिले थे. बाइडेन के वकील ने भी इन दस्तावेजों को लेकर यह कबूल किया है कि ये उनके प्राइवेट ऑफिस में रखे गए थे.


अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने शिकागो के अटॉर्नी से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है. इसमें पाए गए 10 भी ज्यादा दस्तावेजों में से कुछ अमेरिका की हाईली सीक्रेट सामग्री शामिल है. व्हाइट हाउस ने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन के नीप्रो शहर में खूनी जंग, रूस ने किया सबसे बड़ा नागरिक हमला, 30 लोगों की मौत