Lockdown In China: चीन के एक शहर में लॉकडाउन की सलाह के बाद सोशल मीडिया पर यूजर भड़क उठे. इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बाद चीन के शानक्सी प्रांत के शियान शहर में अधिकारियों ने एक इमरजेंसी रिएक्शन प्लान की घोषणा की थी. इसके तहत फ्लू की स्थिति गंभीर होने पर बाजारों, स्कूलों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों को बंद करने की बात कही गई थी. इमरजेंसी रिएक्शन प्लान में चार स्तर हैं, जिसमें आखिरी स्तर लॉकडाउन का है.


लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए यूजर का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर इस योजना का जोरदार विरोध हुआ. यूजर्स का कहना है कि यह योजना कोरोना काल में तीन साल तक देश में लागू रही जीरो-कोविड पॉलिसी की तरह ही है. चीन को अपनी कठोर कोविड-19 नीति के चलते पूरी दुनिया में आलोचना का सामना करना पड़ा है.


कोविड के दौरान शियान में सख्त लॉकडाउन
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के चलते कड़े प्रतिबंधों के चलते दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच शियान शहर के 30 लाख लोग हफ्तों तक अपने घरों में बंद रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में फ्लू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके चलते दवा की दुकानों पर जरूरी दवाओं की कमी हो गई है. 


भारत में भी बढ़े फ्लू के मामले
चीन में फ्लू के मामलों में वृद्धि ऐसे समय में सामने आई है जब भारत में भी इन्फ्लुएंजा के सब वेरिएंट H3N2 के मामले में तेजी देखी गई है. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच H3N2 के 451 मामले दर्ज किए गए, इसी अवधि में दो मरीजों की मौत हुई है. कर्नाटक में एक 82 वर्षीय व्यक्ति की सब वेरिएंट से मौत हुई है. यह मधुमेह से पीड़ित थे. साथ ही हरियाणा में फेफड़े के कैंसर के एक 56 वर्षीय मरीज की मौत हुई.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक पत्र लिखा था जिसमें कुछ राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई थी. इसमें कहा गया था कि कुछ राज्यों में कोविड-19 परीक्षण के दौरान पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि चिंता का विषय है जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्कता है.


यह भी पढ़ें


H3N2 वायरस से क्या कोरोना की तरह होने वाला है हाल? एक्सपर्ट ने बताया- ये कितना जानलेवा