इस्लामाबाद: चीन ने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत तीन प्रमुख परियोजनाओं के लिए पाकिस्तान को पैसे देना फिलहाल रोक दिया है.


पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल के हवाले से कहा गया है कि जबतक चीन ने इन परियोजनाओं के लिए पैसे नहीं देता तबतक इससे जुड़ा काम रुका रहेगा.


मंत्री ने CPEC पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों को इसकी जानकारी दी कि चीनी पक्ष ने इन परियोजनाओं की समीक्षा की जा रही है. चीन से मंजूरी मिलने के बाद इन परियोजनाओं पर काम दोबारा शुरू होगा.